
Manipur Violence News : युवा कोंग्रेसियों ने PM मोदी का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन, बोले - भाजपा के राज में जल रहा प्रदेश
manipur violence News : मणिपुर हिंसा मामले को लेकर युवक कांग्रेस ने शुक्रवार की शाम विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में रेलवे स्टेशन चौक के पास युकांइयों ने काली पट्टी लगाकर पीएम का पुतला दहन किया। पुतला दहन के पूर्व युवा कांग्रेस व पुलिस के बीच पुतला छिनने के लिए छीनाछपटी की स्थिति भी बनी थी।
Manipur Violence News : विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानृून व्यवस्था मजबूत करने की बात कर रहे हैं, ( Manipur Violence) जबकी इस वक्त मणिपुर पर भाजपा का शासन है औऱ मणिपुर जल रहा है। ऐसे स्थिति में विवाद की स्थिति आखिर इतनी भयंकर कैसे हो गई इस पर भाजपा के खिलाफ सवाल खड़ा हो रहा है। मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री मोदी की कोई संजीदा नहीं होना एवं एवम इतने विलंब से प्रतिक्रिया देने पर भी कई सवाल सामने खड़े होते हैं।
इनकी रही उपस्थिति
Manipur Violence News : पुतला दहन कार्यक्रम में राकेश पांडे, बलबीर शर्मा, नारायण घोरे, आशीष यादव, अज़हर हुसैन, अनुराग गुप्ता, (Manipur Violence News) अखलाक खान, तरुण गोयल, प्रीतम पंडा, लोकेश देवांगन, अजय सागर, नितेश ठेठवार, सुमित सिंह, वैभव चौबे, सोनू पुरोहित, नितेश शर्मा, प्रयाग सिंह ठाकुर, (cg congress news) रितेश तिवारी, शिव चौहान, सजन श्रीवास, मो. अरबाज, भूपेश सिंह ठाकुर, विक्की, आसिफ खान एवं अन्य मौजूद थे।
Published on:
22 Jul 2023 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
