
वार्ड क्रमांक 36 के साथ अन्य मोहल्ले के थे लोग
रायगढ़. खाद्य विभाग को या नगर निगम दोनों विभागों के अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि सुराज सहित अन्य समय में दिए गए आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है,
लेकिन अभी भी कई ऐसे हितग्राही हैं, जो राशन कार्ड के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को भी कुछ हितग्राही राशन कार्ड के लिए खाद्य विभाग के कार्यालय पहुंचे थे। यहां राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की गई।
खाद्य विभाग कार्यायल पहुंचे हितग्राहियों ने बताया कि वे शहर के वार्ड क्रमांक 36 के साथ अन्य वार्ड के रहने वाले हैं। इसमें एक हितग्राही श्रवण मेहर ने बताया कि पूर्व में उसकी पत्नी पुष्पा मेहर के नाम से भूरे रंग का राशन कार्ड जारी किया गया था, लेकिन शासन ने इस कार्ड को निरस्त कर दिया। ऐसे में संबंधित परिवार को उक्त राशन कार्ड से राशन नहीं मिल रहा है।
ऐसे में वे नया राशन कार्ड बनवाने के लिए बीते वर्ष 2013 के सुराज अभियान के समय राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था। इस समय उसका राशन कार्ड नहीं बना। ऐसे में वे इसके बाद वष 2015 के सुराज में भी आवेदन किया। इसके अलावा बीते सुराज अभियान के दौरान भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया। यह सिलसिला करीब पांच वर्षों से चल रहा है। हितग्राही के द्वारा लगतार राशन कार्ड पाने के लिए आवेदन कर रहा है, लेकिन अब तक उसका राशन कार्ड नहीं बन सका। इस समस्या को लेकर फिर से वे खाद्य विभाग कार्यालय पहुंचा था।
अन्य मोहल्ले की महिलाएं भी पहुंची
श्रवण मेहर के अलावा अन्य वार्डों की महिलाएं भी राशन कार्ड पाने के लिए खाद्य विभाग कार्यालय पहुंची थी। महिलाओं का कहना था कि उनके नाम से पूर्व में भूरा राशन कार्ड जारी किया गया था, लेकिन उक्त राशन कार्ड से राशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे नया राशन कार्ड के लिए आवेदन नगर निगम में दे चुकी हैं, लेकिन राशन कार्ड नहीं बनाया जा सका। ऐसे में वे खाद्य विभाग पहुंची है।
राशन कार्ड के औचित्य पर उठ रहा सवाल
राशन कार्ड धारियों की संख्या पर गौर करे तो इनकी संख्या हजारों में है, लेकिन खाद्य विभाग के पास भी हितग्राहियों की संख्या की जानकारी नहीं है। वहीं इस भूरा राशन कार्ड पर भी सवाल उठ रहा है। स्थिति यह है कि भूरा राशन कार्ड तो हितग्राहियों के पास है, लेकिन कार्ड में यह स्पष्ट उल्लेख है कि उक्त कार्ड परिचय पत्र के उपयोग में मान्य नहीं होगा। वहीं कार्ड से राशन भी नहीं मिल रहा है। इस तरह यह भूरे राशन कार्ड के औचित्य पर ही सवाल खड़ा कर रहा है।
राशन का आवंटन बंद
भूरे राशन कार्ड में राशन का आवंटन बंद है। यह शासन स्तर की बात है। मौजूदा समय में उन हितग्राहियों के राशन कार्ड बन रहे हैं जो पात्र हैं। भूरे राशन कार्ड को अन्य राशन कार्ड में नहीं बदला जा सकता।
-जीपी राठिया, जिला खाद्य अधिकारी
Published on:
01 May 2018 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
