20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

मेडिकल कालेज रोड भी अतिक्रमण का चढ़ा भेंट

0 सडक़ तक सामान रखकर बिक्री कर रहे फुटपाथी0 वाहनों के आने-जाने में हो रही समस्या

Google source verification

रायगढ़. मेडिकल कालेज अस्पताल शुरू होते ही सडक़ किनारे फुटपाथ व्यवसायियों द्वारा अवैध कब्जा कर दुकान लगाना शुरू कर दिया है, साथ ही सडक़ पर सामान रखकर बिक्री करने के कारण एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि मेडिकल कालेज अस्पताल शुरू होने के बाद जैसे ही लोगों का आना-जाना बढ़ा है, वैसे ही फुटपाथ व्यवसायियों द्वारा सडक़ किनारे अवैध कब्जा जमाना शुरू कर दिया है, जिससे अब स्थिति ऐसी हो गई है कि अभी तक सडक़ को छोडक़र दुकान लगाते थे, लेकिन अब एक फुटपाथ व्यवसायी सडक़ तक सामान रखना शुरू कर दिया है। जिसके चलते एक दो वाहनों के आते ही समस्या खड़ी होने लगी है। साथ ही मेडिकल कालेज अस्पताल के आगे एमसीएच अस्पताल भी चालू है, जिसके चलते लगातार यहां एंबुलेंस व अन्य मरीजों की वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सडक़ तक सामान रखे जाने के कारण समस्या खड़ी होने लगी है। इसके बाद भी इन फुटपाथियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। साथ ही एंबुलेंस चालकों का कहना है कि कई बार तो ऐसी स्थिति हो जाती है कि दो वाहनों के आने से साइड करने के चक्कर में सडक़ में रखे समान को नुकसान पहुंचने का भय सताने लगता है, जिससे व्यवसायियों द्वारा विवाद की भी स्थिति निर्मित कर दी जाती है। साथ मेडिकल कालेज रोड सीधा ओडिशा रोड में जाकर मिलता है, जिसके चलते इस मार्ग में दिन-रात वाहनों की रेलम-पेल लगे रहता है। ऐसे में दिन हो या रात हमेशा यहां हादसों का भय सताने लगा है। ऐसे में अगर समय रहते इन फुटपाथियों को व्यवस्थित नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ सकती है।
छोटी रोड होने के कारण दिक्कत
इस संबंध में मेडिकल कालेज अस्पताल आने वालों की माने तो इस रोड की इतनी चौड़ाई है कि दो वाहन आराम से निकल सकती है, लेकिन इसमें भी सडक़ पर सामान रखे जाने के कारण दिक्कत होने लगी है, साथ ही इस रोड में चलने वाली वाहनों की रफ्तार भी अपेक्षाकृत अधिक रहता है, ऐसे में अस्पताल के सामने हमेशा हादसों का भय सताते रहता है। साथ ही अब सिटी बसों का भी संचालन होने लगा है, ऐसे में सडक़ किनारे जगह नहीं होने के कारण इनको भी बस को खड़ा करने में दिक्कत हो रही है, इस स्थिति में अगर फुटपाथ सडक़ से हटकर लगता तो कुछ देर बसें खड़ी होती, जिससे आने-जाने वाले मरीज व उनके परिजनों को भी राहत मिलती।
मरीजों को राहत
गौरतलब हो कि मेडिकल कालेज अस्पताल शहर से दूर होने के कारण यहां उपचार कराने आने वाले मरीज व उसके परिजनों के लिए आवश्यक सामानों की जरूरत होने पर अभी तक शहर आना पड़ता था, जिससे समस्या होती थी, लेकिन अब पुटपाथ सज जाने से इनको राहत है, लेकिन इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए यह पुुटपाथ मुसीबत बनते जा रहा है। साथ ही इस मार्ग में लगातार फुटपाथ व्यवसायियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ जाने से काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
क्या कहते हैं राहगीर
इस संबंध में राहगीरों की मानें तो सडक़ किनारे दुकान चलाने वाले फुटपाथ व्यवसायियों को पीछे हटकर दुकान लगानी चाहिए क्योंकि अगर दुकान को पीछे लगाते हैं तो वाहनों के आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी, जिससे इनका व्यवसाय भी चलेगा और वाहन भी आराम से निकल जाएंगे। ऐसे में जिला इन्हें व्यवस्थित तरीके से दुकान चलाने के लिए जिला प्रशासन को पहल करने की जरूरत है, नहीं तो आने वाले दिनों में बड़ा हादसा हो सकता है।