
रायगढ़. घर से बाहर गई एक नाबालिग से तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों के द्वारा बलात्कार की घटना सामने आई है, पीडि़ता के परिजनों ने पूंजीपथरा थाने में इसकी शिकायत की है, फिलहाल पीडि़ता का इलाज चल रहा है दूसरी ओर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी 13 साल की नाबालिग घर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और मुंह दबाकर उसे उठा ले गए और उसके साथ अनाचार किया। इस संबंध में पीडि़ता का कहना है कि रक्षाबंधन त्यौहार के समय उसके छोटे भाई सुधीर की बीमारी से मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार गांव के बाहर किया गया था।
इस कारण वो हर त्यौहार पर अपने मृत भाई को भोजन देने जाती थी। इसी तारतम्य में मंगलवार को छेरछेरा त्यौहार होने के कारण वो अपने मृत भाई को शाम 7 बजे के आसपास बड़ा देने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए और पहले उसका नाम पूछा तब उसने नाम बताने से मना किया तो उसका हाथ पकड़ कर खेत में लेकर चले गए और उसके साथ एक युवक ने अनाचार किया।
Read More : जहां से हो सकती है चूक वहां कर रहे मजबूत, सामुदायिक शौचालय व सफाई पर फोकस
बाद में जब उसने घर में बताने की बात कही तो गाड़ी की डिक्की से एक धारदार हथियार निकालकर उसके हाथ पर तीन-चार बार वार कर दिया। जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई। इसके बाद नबालिग घर पहुंची और आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने पूंजीपथरा थानें में सूचना देकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।
Updated on:
04 Jan 2018 05:13 pm
Published on:
04 Jan 2018 01:17 pm

बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
