
Facebook फ्रेंड के साथ जंगल घूमने निकली लड़की लापता, BF ने बताया- हम गुफा से आगे निकले और...
रायगढ़ . फेसबुक फ्रेंड (Facebook) के साथ कार में घूमने निकली लड़की लापता (Girl Missing ) है। उसके युवक (Boy Friend) का कहना है कि आधा दर्जन युवकों ने हॉकी स्टिक और पत्थर से बुरी तरह मारा। इसके बाद लड़की (Girl) को लेकर फरार हो गए। पुलिस (Police) ने बताया कि युवक की स्थिति काफी गंभीर है वही लड़की कहां है अभी इसका कुछ अता पता नहीं चला है। युवक ने बस इतना कहा है कि हम जंगल ( jungle) घूमने गए थे। गुफा के पास पहुंचते ही ये वारदात (Crime) हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम साराडीह थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा निवासी हुमेश जायसवाल 16 जून को अपनी कार में रायगढ़ में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था। पुलिस ने बताया कि उसकी बहन के घर में कोई फंक्शन चल रहा था। हुमेश ने रायगढ़ आने की जानकारी अपनी एक फेसबुक गर्लफ्रेंड को दी थी, जोकि रायगढ़ के चांदनी चौक में रहती है। शाम करीब 7.30 बजे उक्त फेसबुक फ्रेंड ने हुमेश को फोन कर कहा कि वह उससे मिलना चाहती है। इसके बाद उस लड़की ने हुमेश को सर्किट हाउस के पास बुलाया। ्र
फिर दोनों कार में घूमने निकले पहले लड़की ने कहा कि जिंदल तरफ घूमने चलते हैं। जब हुमेश जिंदल के पास पहुंचा तो लड़की ने उसे कहा कि कुछ दूर और आगे चलते हैं। इसके बाद दोनों सिंघनपुर गुफा थाना भूपदेवपुर पहुंच गए। इसके बाद फिर से लड़की ने उसे कहा कि चलो बरभौना रोड में चलते हैं, जोकि मेन रोड से करीब 5 किलोमीटर दूर है। जंगल रास्ते में जाने के बाद जैसे ही हुमेश ने कार को रोक कर वापस चलने के लिए मोडऩा चाहा उसी समय आगे और पीछे दोनों रास्ते से दो स्कॉर्पियो आई।
एक स्कॉर्पियो से करीब 6 से 7 लोग नकाब पहनकर उतरे और हुमेश से बोले कि तेरा टाइम खत्म। इसके बाद एक युवक ने पत्थर से ड्राइवर साइड के शीशे पर मारा। जैसे ही हुमेश गाड़ी से उतरा उसके बाद अन्य लोगों ने हॉकी स्टिक और पत्थर से उसके ऊपर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। जब हुमेश अधमरा होकर गिर गया तब आरोपियों ने उसके पास रखें 3 मोबाइल और नकदी रकम 5000 को लूट कर लड़की को लेकर वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद आरोपियों ने हुमेश की कार में तोडफ़ोड़ कर कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों के फरार होने के बाद हुमेश बेहोश होकर मौके पर पड़ा था। तभी बारिश हुई और उसको होश आया। उसी समय उस रास्ते से एक पिकअप सवार गुजर रहा था जिसे हुमेश ने हाथ देकर रुकवाया तो पिकअप चालक रुक गया। पीडि़त ने उससे कहा कि मुझे थाना पहुंचा दो तो पिकअप चालक उसे अपने वाहन में बैठाकर भूपदेवपुर थाने ले गया । जहां युवक ने पुलिस को पूरी कहानी बताई इसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया
साजिश है या प्लान नहीं पता
मामले की जांच कर रहे हैं ए एस आई चंदन नेताम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस प्रकार युवती युवक को बरभौना रोड जंगल में लेकर गई थी और उसी समय युवक के साथ लूटपाट और जानलेवा हमला (Chhattisgarh crime) हुआ। इससे तो यही लगता है की यह सोची-समझी साजिश थी, लेकिन आरोपी युवती को अपने साथ लेकर गए हैं इससे यह भी लगता है कि कहीं वाकई में युवती का अपहरण (Girl Kidnapping) तो नहीं हो गया। इसलिए (Chhattisgarh Police) पुलिस इस मामले में पूरी तरह से उलझी हुई है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 394 427 34 के तहत अपराध (FIR) दर्ज कर लिया गया है, मामले की विवेचना की जा रही है।
CRIME की खबर पढऩें के लिए यहां [typography_font:18pt;" >छत्तीसगढ़ की CLICK करें
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
18 Jun 2019 05:38 pm
Published on:
18 Jun 2019 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
