18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिनों के लिए मितानिनों का आंदोलन शुरू, इन मांगों को लेकर कर रही पप्रदर्शन… मरीजों की बढ़ी परेशानी

CG News: राज्य शासन के अधीन कर्मचारियों का दर्जा और प्रोत्साहन राशि तथा क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि की मांग को लेकर मितानिनों ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन का आगाज कर दिया हैं।

2 min read
Google source verification
raigarh.jpg

Raigarh News: राज्य शासन के अधीन कर्मचारियों का दर्जा और प्रोत्साहन राशि तथा क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि की मांग को लेकर मितानिनों ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन का आगाज कर दिया हैं। इसमें राज्य सरकार की गारंटी वाली घोषणा पत्र को ज्ञापन के माध्यय से याद दिलाते हुए राजस्थान सरकार की नीतियों से भी अवगत कराया।

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में शरीरिक शोषण... शिक्षक ने की 8 बच्चियों के साथ दरिंदगी, शिकायत के बाद फरार

इस आंदोलन में जिले भर के सभी ब्लॉकों से हजारों की संख्या में मिनी स्टेडियम में आकर मितानिनों जिला मितानिन संघ के बैनर तले धरना-प्रदर्शन शुरू करते हुए अपनी हक की मांग को लेकर लामबंद हो गई है, जो 11 मार्च तक इनका आदोलन चलेगा। जिला मितानिन संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ में संचालित मितानिन कार्यक्रम जिसमें मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर, हेल्प डेक्स फेसिलेटर है जो करीब 21 वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दे रही हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शामिल किया जाए। मितानिन कार्यक्रम के सभी सदस्यों के द्वारा बहुत ही कम प्रोत्साहन राशि एवं क्षतिपूर्ति बेस पर कार्य लिया जाता है। जिससे इनको आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: नौजवान बेटियों ने योजना से लोन उठाकर देश को आगे बढ़ाया.. प्रधानमंत्री मोदी ने की छत्तीसगढ़ महिलाओं की तारीफ, देंखें VIDEO

इसके साथ ही इनका दूसरी मांग यह है कि 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी वाले घोषणा पत्र में सरकार बनते ही मितानिनों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जोड़ने का वादा किया गया था जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही प्रोत्साहन क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने के अलावा अलावा राजस्थान सरकार के द्वारा किए गए सरकारी करण से अवगत कराया है। मिनी स्टेडियम में दो सूत्रीय मांग पूरी करने को लेकर 11 मार्च तक प्रदर्शन करने की रूपरेखा तैयार की है।