24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri Puja 2023 : नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी हुई शुरू, मूर्तियां भी हो रहीं तैयार

Durga Puja 2023 : नगर के चौक चौराहों के पंडालों में मूर्ति के लिए मूर्तिकारों ने बुकिंग के तहत देवी प्रतिमाओं की साथ सजावट शुरू कर दी है मूर्तिकारों के पास छोटे से लेकर विशाल मूर्तियों का भी आर्डर है।

2 min read
Google source verification
Navratri Puja 2023 : नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी हुई शुरू, मूर्तियां भी हो रहीं तैयार

Navratri Puja 2023 : नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी हुई शुरू, मूर्तियां भी हो रहीं तैयार

सारंगढ़। Durga Puja 2023 : नगर के चौक चौराहों के पंडालों में मूर्ति के लिए मूर्तिकारों ने बुकिंग के तहत देवी प्रतिमाओं की साथ सजावट शुरू कर दी है मूर्तिकारों के पास छोटे से लेकर विशाल मूर्तियों का भी आर्डर है। ग्रामीण इलाकों से मूर्तिकारों को अच्छे आर्डर मिले हुए हैं शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवी मूर्तियों की खरीदी के लिए एडवांस बुकिंग लेकर मूर्तिकार प्रतिमा की अंतिम स्वरूप देने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : रेंजर, डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड से होगी वसूली

शारदीय नवरात्र आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक रहेगा। दुर्गोत्सव को लेकर आम जन मानस मे उत्साह का माहौल रहता है। मंदिरों में आस्था की लौ जलेगी इस साल विशेष पूजा के लिए भी मंदिरों में व्यवस्था की गई है प्रथम दिवस, पंचमी और अष्टमी में मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है।सारंगढ़ के राजा पारा स्थित महाकाली मां समलेश्वरी मंदिर में भी नवरात्रि की तैयारी चल रही है 9 दिन के पर्व होने के कारण दोनो मंदिरों मे विशेष आराधना की जाती है सुबह-शाम मंदिर में विशेष आरती में शामिल होने के लिए लोग पहुंचते हैं । आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही शुभ कार्यों का भी आयोजन शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : एक्सिस बैंक डकैती कांड के दो आरोपियों की चल रही तलाश

शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू हो गई है देवी मंदिरों में ज्योत स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है वही पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के लिए समितियों की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। आगामी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी नवरात्रि के मौके पर मां चंद्रहासिनी, नाथल दाई, समलेश्वरी मंदिर , काली मंदिर मे दर्शनार्थियों की काफी भीड़ लगती है।

यह भी पढ़ें : आचार संहिता : जनप्रतिनिधियों को अलॉट किए गए सरकारी वाहन भी कराया जमा

14 को समाप्त होगा पितृपक्ष

इधर पितृपक्ष के कारण शुभ कार्य वर्तमान में नहीं हो रहे हैं ऐसे में पितृपक्ष के समाप्त होने के दूसरे दिन 15 अक्टूबर को माता के भक्ति का दौर शुरू हो जाएगा।पंडाल व मंदिर समितियां के सदस्यों द्वारा पर्व की तैयारी को लेकर पखवाड़े भर से तैयारी की जा रही है जो अब अंतिम चरण में है।