11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ोसी ने की बुजुर्ग की पिटाई, कुल्हाड़ी के बेंट से किया वार, जानिए क्या है पूरा मामला

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरुमा चौकी अंतर्गत धरमपुर गांव में कथित तौर पर शराब लेनदेन की बात को लेकर पड़ोसी व रिश्ते के भांजे ने अपने मामा की पिटाई कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
पड़ोसी ने की बुजुर्ग की पिटाई

पुलिस चौकी रैरुमा खुर्द

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरुमा चौकी अंतर्गत धरमपुर गांव में कथित तौर पर शराब लेनदेन की बात को लेकर पड़ोसी व रिश्ते के भांजे ने अपने मामा की पिटाई कर दी।

वहीं, इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बारे में प्रार्थी शंकरसाय पण्डो पिता मंगल साय पण्डो उम्र 60 वर्ष निवासी धरमपुर साजापाली चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़ ने बताया कि बीते 26अप्रैल की रात्रि लगभगत 10 बजे पड़ोस में रिस्ते का भांजा करम साय मांझ्री घर आया और वह शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें: ट्रेलर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचला, मौके पर ही महिला की मौत, पुलिस कर रही जांच

उसने आकर मेरी पत्नी शांति बाई को बोला कि मामा को मैं शराब दिया था, तब मैं बोला कि तुम कब मुझे शराब दिए हो। उतने में करम साय मुझे मां-बहन का अश्लील गाली देते हुए थप्पड़ से मारने लगा। इस दौरान मेरी पत्नी छुड़ाने लगी तो उसका हाथ को पकड़कर जोर से धक्का दिया तो मेरी पत्नी किनारे हो गई। तभी जान से मार दूंगा बोलते हुए पास में पड़े कुल्हाड़ी के बेंट से, जिसमें लकड़ी नहीं लगा था, से सर में मार दिया। जिससे सिर में चोट लगी है।