
पुलिस चौकी रैरुमा खुर्द
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरुमा चौकी अंतर्गत धरमपुर गांव में कथित तौर पर शराब लेनदेन की बात को लेकर पड़ोसी व रिश्ते के भांजे ने अपने मामा की पिटाई कर दी।
वहीं, इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बारे में प्रार्थी शंकरसाय पण्डो पिता मंगल साय पण्डो उम्र 60 वर्ष निवासी धरमपुर साजापाली चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़ ने बताया कि बीते 26अप्रैल की रात्रि लगभगत 10 बजे पड़ोस में रिस्ते का भांजा करम साय मांझ्री घर आया और वह शराब के नशे में था।
उसने आकर मेरी पत्नी शांति बाई को बोला कि मामा को मैं शराब दिया था, तब मैं बोला कि तुम कब मुझे शराब दिए हो। उतने में करम साय मुझे मां-बहन का अश्लील गाली देते हुए थप्पड़ से मारने लगा। इस दौरान मेरी पत्नी छुड़ाने लगी तो उसका हाथ को पकड़कर जोर से धक्का दिया तो मेरी पत्नी किनारे हो गई। तभी जान से मार दूंगा बोलते हुए पास में पड़े कुल्हाड़ी के बेंट से, जिसमें लकड़ी नहीं लगा था, से सर में मार दिया। जिससे सिर में चोट लगी है।
Published on:
30 Apr 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
