रायगढ़

सरिया में अवैध प्लटिंग की पुष्टी के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं

पखवाड़े भर पूर्व पटवारी ने दे दिया है जांच रिपोर्ट

2 min read
पखवाड़े भर पूर्व पटवारी ने दे दिया है जांच रिपोर्ट

रायगढ़। सरिया में अवैध प्लाटिंग को लेकर अब राजस्व विभाग नरमी बरतते हुए दिख रही है, यही कारण है कि पटवारी के प्रतिवेदन में पुष्टी होने के पखवाड़े भर बाद भी संबंधित भू-स्वामी के खिलाफ राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं किया है।
नवगठित जिले के सरिया क्षेत्र में बरमकेला मुख्य मार्ग में पिछले कई महिनों से अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है, अब तक तीन से ४ लोगो ंको विक्रय भी किया जा चुका है। इस मामले में राजस्व विभाग के नीचले स्तर के कर्मचारियों ने शुरूआत में ही इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण छोटे टुकड़ों में विक्रय करने के साथ ही साथ बकायदा मौके पर कालोनी के लिए कच्ची सड़क बनाकर प्लाट काट दिया गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मामले में एसडीएम मोनिका ठाकुर के निर्देश के बाद मामले की जांच हुई। करीब पखवाड़े भर पूर्व पटवारी ने तहसीलदार अनुज पटेल को जांच प्रतिवेदन भी सौंप दिया जिसमें तीन से चार लोगों के नाम पर अब तक रजिस्ट्री होना प्रमाणित किया गया है। इसके बाद भी संबंधित भू-स्वामी पर कार्रवाई करना तो दूर अब तक संबंधित खसरे नंबर में रजिस्ट्री व बिक्री नकल पर रोक भी नहीं लगाया गया है।
न रेरा से एपुवल व तहसील से विकास अनुज्ञा
उक्त भू-स्वामी द्वारा प्लाटिंग करने के पूर्व न तो रेरा से अनुमति लिया है न ही तहसील से विकास अनुज्ञा लिया गया है। सीधे मौके पर कृषि भूमि को टुकड़ों में विक्रय करने का काम शुरू कर दिया गया है। मौके पर वर्तमान में कई लोगों ने तो मकान व दुकान का निर्माण भी कर लिया है।
एक शिक्षक भी कर रहा अवैध प्लाटिंग
बरमकेला मार्ग में ही उक्त अवैध प्लाटिंग से लगकर बरमकेला के एक शिक्षक की भूमि भी है जिसमें उसके द्वारा भी अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। इसकी भी जांच अब तक नहीं की गई है।
वर्सन
जांच रिपोर्ट आ गई है, रिपोर्ट के आधार पर कुछ जानकारी एकत्रित की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
अनुज पटेल, तहसीलदार रायगढ़

Published on:
14 Jul 2023 08:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर