
...अब इस ऐप से बंद होगी फ्लाईएश की अवैध डंपिंग, सीएम की फटकार के बाद जागे अफसर
रायगढ़. Raigarh news फ्लाईएश ( fly ash news ) की अवैध डंपिंग से लोगों को निजात दिलाने के लिए उद्योग व लो-लाइन एरिया में स्कैनर मशीन लगेगी जो कि सीधे एक ऐप से जुड़ी रहेगी और इसकी जानकारी पर्यावरण विभाग को मिलेगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें ऐप तैयार करने के लिए काम शुरू हो गया है। रायगढ़ जिले में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाना है। यहां कारगर साबित होने के बाद अन्य जिलों में भी इसका उपयोग होगा।
ऐसे काम करेगा ऐप
प्रस्ताव के मुताबिक , लो-लाइन एरिया अर्थात चिह्नांकित बंद खदान जहां फ्लाईएश डंप करनी है वहां और जिस उद्योग से फ्लाईएश निकलेगी वहां भी स्कैनर लगेगा। दोनों स्कैनर कम्प्यूटर से जुड़ेंगे, जिनका डाटा ऑनलाइन रहेगा। वहीं फ्लाईएश के परिवहन में लगे सभी वाहनों में फास्ट टैग की तर्ज पर कार्ड रहेगा, जो कि उद्योग से निकलने व खदान तक पहुंचने के दौरान स्कैन होंगे। इन जानकारियों को एकत्रित करने के लिए ऐप तैयार किया जा रहा है जो कि पर्यावरण विभाग के पास होगा। इसी ऐप से फ्लाईएश ( fly ash ) के निराकरण में लगे वाहनों की मॉनीटरिंग होगी। फिलहाल ऐप पर काम शुरू हो चुका है। इसे ब्रिक्स प्लांट पर भी लगाने की योजना है।
इसलिए फेल हो रहा जीपीएस सिस्टम
फ्लाईएश ( fly ash ) के निराकरण के लिए लगे वाहनों में वैसे तो जीपीएस सिस्टम लगे हुए हैं लेकिन उद्योगों से यह जानकारी नहीं मिल पाती है कि किस नंबर की गाड़ी में फ्लाईएश कहां भेजी गई है जिससे उसकी जांच हो सके। इसके कारण यह सिस्टम फेल हो गया है।
वर्सन
फ्लाईएश ( fly ash ) के निराकरण पर ऑनलाइन मॉनीटरिंग करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। जिस पर काम चल रहा है। यह कारगर साबित होने पर अन्य जिले में भी लागू किया जा सकता है। -अंकुर साहू, जिला पर्यावरण अधिकारी, रायगढ़
Published on:
19 Nov 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
