25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आट्र्स एवं साइंस कॉलेज में एनएसयूआई का हंगामा, कहा- यदि सोमवार तक ऐसा नहीं हुआ तो फिर होगा प्रदर्शन, पढि़ए खबर…

- पिछले वर्ष यहां सीटों की संख्या 427 थी, जिसे इस सत्र में 300 कर दिया गया

2 min read
Google source verification
आट्र्स एवं साइंस कॉलेज में एनएसयूआई का हंगामा, कहा- यदि सोमवार तक ऐसा नहीं हुआ तो फिर होगा प्रदर्शन, पढि़ए खबर...

आट्र्स एवं साइंस कॉलेज में एनएसयूआई का हंगामा, कहा- यदि सोमवार तक ऐसा नहीं हुआ तो फिर होगा प्रदर्शन, पढि़ए खबर...

रायगढ़. जिले के सबसे बड़े आट्र्स एवं साइंस कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने के बजाए कम कर दी गई। पहले पिछले वर्ष यहां सीटों की संख्या 427 थी, जिसे इस सत्र में 300 कर दिया गया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद एनएसयूआई ने जोरदार हंगामा किया। इस हो-हंगामे के बाद प्राचार्य ने तत्काल 30 सीट बढ़ाने का आश्वासन दिया।

वहीं शेष सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों से चर्चा किए जाने का आश्वासन दिया। हालांकि उनके आश्वासन के बाद एनएसयूआई के छात्र शांत हो गए, लेकिन यह कहा कि यदि सोमवार तक सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकी तो मंगलवार को फिर से प्रदर्शन किया जाएगा। जिले के सबसे बड़े शासकीय किरोड़ीमल आट्र्स एवं साइंस कालेज में जिले के छात्र-छात्राएं तो प्रवेश लेते ही हैं। वहीं अन्य जिलों से भी छात्र यहां आते हुए अध्ययन करते हैं। इसमें जशपुर के अलावा जांजगीर-चांपा जिला भी शामिल है। ऐसे में इस कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग समय-समय पर उठती रही है।

Read More: झरना में नहाने गए थे युवक, अचानक आ गया भालू, घबराए युवक गिरते-हपटते पहुंचे गांव

पिछले वर्ष वहां सीटों की संख्या विभिन्न संकाय में ४२७ थी। इस समय ही कई छात्रों को सीटों के अभाव में एडमिशन से वंचित होना पड़ा था। वहीं इस बार यहां सीटों की संख्या ३०० कर दी गई। इससे इस वर्ष और कई छात्रों को यहां एडमिशन नहीं मिल सकेगा। इस बात की जानकारी मिलने के बाद एनएसयूआई के पदाधिकारी डिग्री कॉलेज पहुंचे। वहीं सीटों की संख्या बढ़ाने जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। एनएसयूआई के पदाधिकारियों वे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान यह आरोप भी लगाया कि प्रदेश सरकार सीटों की संख्या को बढ़ाने के बजाए घटा रही है। ऐसे में छात्रों को निजी कॉलेज की ओर धकेला जा रहा है।

वहीं एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने प्राचार्य से सीटों की संख्या बढ़ाने जाने की मांग की, लेकिन उन्होंने इसमें असमर्थता जताई। ऐसे में एनएसयूआई ने प्रदर्शन तेज कर दिया। इस प्रदर्शन के बाद प्राचार्य ने तीन सौ सीटों को बढ़ाते हुए ३३० करने की आश्वासन दिया। वहीं यह कहा कि शेष सीटों को बढ़ाने के संबंध में उच्चाधिकारियों से चर्चा की जाएगी। हालांकि प्राचार्य के इस आश्वासन के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता शांत हो गए, लेकिन सोमवार तक सीटों की संख्या नहीं बढऩे पर मंगलवार को फिर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी। साथ ही एनएसयूआई प्रदशर्न की तैयारी में जुट गई है।

अभी भी कई अव्यवस्था
डिग्री कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए नया बिल्ंिडग तैयार किया गया है, लेकिन यह बिल्डिंग अब तक कॉलेज प्रबंधन को हैंडओव्हर नहीं हो सका है। वहीं अभी भी इस बिल्डिंग में छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर नहीं लग सके हैं।

किरोड़ीमल की उपेक्षा का भी लगाया आरोप
एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन के दौरान किरोड़ीमल की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि कॉलेज प्रबंधन स्व. किरोड़ीमल की उपेक्षा कर रहा है। पिछले साल कॉलेज से प्रकाशित होने वाली पुस्तक से किरोड़ीमल की फोटो ही गायब थी।

-डिग्री कॉलेज में काफी संख्या में छात्र एडमिशन लेते हैं। इसकी वजह से मौजूदा सीटों की संख्या कम पड़ती है। इसके बाद भी यहां सीटों की संख्या घटाई जा रही है। इससे छात्रों को मजबूरन निजी कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ेगा। सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कॉलेज में प्रदर्शन किया गया- अनमोल अग्रवाल, एनएसयूआई