1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : छोटा हाथी पलटने से एक की मौत, 20 लोग घायल, किसी का पैर कटा तो किसी का फटा सिर, देखें वीडियो…

घायलों को किसी तरह बरमकेला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से करीब 08 लोगों को रायगढ़ रिफर कर दिया गया है। घटना सरिया थाना क्षेत्र की है।

3 min read
Google source verification
दर्दनाक हादसा : छोटा हाथी पलटने से एक की मौत, 20 लोग घायल, किसी का पैर कटा तो किसी का फटा सिर

दर्दनाक हादसा : छोटा हाथी पलटने से एक की मौत, 20 लोग घायल, किसी का पैर कटा तो किसी का फटा सिर

रायगढ़/साल्हेओना. ग्रामीण क्षेत्रों में मान्यता है कि शादी से पहले लड़की के मामा पक्ष व उनके रिश्तेदार वर के घर मउलाभात लेकर जाते हैं। यह रश्म पूरी होने के बाद ही शादी की रश्में पूरी की जाती है। इसी कड़ी में बोंदा निवासी करीब 25 से 30 लोग मउलाभात लेकर छोटा हाथी से सपोस जा रहे थे। तभी छोटा हाथी वाहन सड़क किनारे पलट गई। जिससे छोटा हाथी में सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला का हाथ कट गया। जबकि कई लोगों का सिर फटा है व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। इस प्रकार करीब 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को किसी तरह बरमकेला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से करीब 08 लोगों को रायगढ़ रिफर कर दिया गया है। घटना सरिया थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई की सुबह बोंदा निवासी करीब 25 से 30 लोग, जिसमें महिला-पुरूष, युवक व बच्चे छोटा हाथी वाहन में सवार होकर शादी होने वाले लड़के के यहां सपोस मउलाभात लेकर जा रहे थे। सुबह करीब 10.30 बजे छोटा हाथी वाहन ओवरलोड होने के कारण कटंगपाली पुल के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गई। अचानक हुए इस घटना से वाहन में सवार लोगों के बीच अफरा.तफरी मच गई। लोग चींख पुकार मचाने लगे। किसी के सिर में गंभीर रूप से चोट आई थी तो किसी का हाथ कट गया था। वहीं कोई वाहन के बॉडी के नीचे दब गया था। अचानक पूरा मंजर लहू से सना दिखाई देने लगा। कुछ तो वाहन से दूर छिटक कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना की सूचना जब आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर सैकड़ों की संख्या में ्रग्रामीण पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को खींच-खींच कर बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें बरमकेला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक वृद्धा तिजमति निषाद पति कार्तिकराम निषाद 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए हैं।

ये हुए हैं घायल
घायलों में इंदुमति पाव, कौशल निषाद, सहोद्रा सिदार, चंद्रिका पाव, सावित्री पाव, रविशंकर, पदमा यादव, पाली बाई, निरशी बाई पाव, नूरा सिदार, ईश्वर यादव, मधुराम निषाद, गुड्डू पाव, बरतमति, मुंगली बाई, कुंवरमति, शगुना बाई, पुरैन, शागुमति पाव शामिल है। जबकि इस घटना में अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका नाम अभी नहीं मिल पाया है, क्योंकि इस घटना से ग्रामीण इतने भयभीत हैं कि उन्हें पता ही नहीं कौन घायल है और किसकी जान बची है।

आठ हुए रायगढ़ रिफर
इस घटना में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बरमकेला अस्पताल से रायगढ़ रिफर कर दिया गया हैए जबकि बाकी का इलाज बरमकेला अस्पताल में ही चल रहा है। रायगढ़ रिफर होने वालों में बरतमति, मुंगली बाई, कुंवरमति, शगुना बाई, पुरैन, शागुमति पाव का नाम सामने आया है, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं दो नाम अभी नहीं मिल पाया है।

एक को किया रायपुर रिफर
बताया जा रहा है कि इस घटना में सबसे गंभीर चोट कुंवर बाई यादव को आई है। जिसका हाथ वाहन की बॉडी में दब जाने से पूरी तरह कट गया है। जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है।

एक छोटा हाथी और 30 लोग
ग्रामीण अंचलों में छोटा हाथी व पिकप में दर्जनों की संख्या में सफर करने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरिया और बरमकेला क्षेत्र में ही कई बार पिकप, छोटा हाथी पलटने से लोगों की मौत हुई है तो कई घायल हो गए हैं। इसके बाद भी इन वाहनों में भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर सफर करना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। इधर शहर में यातायात पुलिस व थानों की पुलिस त्रिपल सवारी, हेलमेट के चक्कर में व्यस्त हैं। अगर उनके द्वारा दर्जनों लोगों से भरे पिकप, छोटा हाथी वाहन पर कार्रवाई की जाए, तो दुर्घटना के आंकड़ों में संभवत : कमी आएगी। यह घटना भी छोटा हाथी वाहन ओवरलोड होने की वजह से हुई है।