खरीदी के पहले दिन सिर्फ पूजा पाठ, नहीं पहुंचा एक भी बोरी धान
रायगढ़Published: Nov 02, 2023 04:16:22 pm
Raigarh News: इस बार धान खरीदी की शुरूआत केंद्रों में पूजा-पाठ कर की गई। इसके पीछे कारण यह है कि पहले दिन के लिए जिले के 69 केंद्राें में से एक भी केंद्र में धान बिक्री करने किसानों ने टोकन नहीं कटाया है।


खरीदी के पहले दिन सिर्फ पूजा पाठ, नहीं पहुंचा एक भी बोरी धान
रायगढ़। Chhattisgarh News: बुधवार से जिले के 69 केंद्रों में समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने तैयारी की गई थी। इसी कड़ी में जिले के कुछ केंद्रों में जहां तैयारी पूरी कर ली गई थी वहां तौल मशीन व अन्य उपकरणों की पूजा अर्चना की गई। पहले दिन 1 नवंबर के लिए किसी भी केंद्र के लिए टोकन नहीं कटा था, जिसके कारण कहीं पूजा अर्चना के बाद समितियों के पदाधिकारी खाली बैठे रहे तो कहीं पर खरीदी के लिए केंद्रों में तैयारी की जा रही थी। कुल मिलाकर देखा जाए तो पहले दिन किसी भी केंद्र में बोहनी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन पोर्टल में जिले के कुछ किसानों ने 6 नवंबर तो कुछ ने 11 नवंबर को धान विक्रय करने के लिए टोकन काटने रिक्वेस्ट डाला था जिसे एप्रुव किया गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो अब 6 नवंबर के बाद ही केंद्रों में बोहनी शुरू होगी।