
पीरियड्स के विषय पर समाज चर्चा नहीं करना चाहता, कोई खुलकर बोलना नहीं चाहता
रायगढ़.पीरियड्स के विषय पर समाज चर्चा नहीं करना चाहता, कोई खुलकर बोलना नहीं चाहता, उसी विषय पर छात्राओं ने न सिर्फ अपनी बात उठाई है बल्कि प्रशासन से इससे संबंधित कई मांग भी की गई है, ताकि इससे जुड़ा मिथक और भ्रम दूर हो सके, जिंदगी आसान हो सके।
आम दिनों की तरह कलक्टोरेट में शुक्रवार भी को भी लोगों का अपनी समस्या के साथ आना जाना लगा हुआ था। पर इन सभी समस्याओं के बीच उस समस्या ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया जब कालेज की छात्राएं ऐसे विषय को लेकर पहुंची थी जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था।
ये छात्राएं पीरियड्स के विषय में फैले भ्रम और मिथक को दूर करने के लिए समुचित प्रयास करने की मांग को लेकर कलक्टर के पास आई थीं। इसमें इनकी मांग इस विषय से जुड़ी फिल्म पैडमैन को छात्राओं को निशुल्क दिखाने, कालेज और गल्र्स हास्टल में सेनेट्री वेंडिंग मशीन लगाने और सबसे खास बात सेनेट्री पैड के इस्तेमाल को लेकर जागरुकता के लिए काउंसिलिंग करने की मांग शामिल थी।
कलक्टर के पास पहुंची इन छात्राओं की ओर से स्कूल कॉलेज व हॉस्टल के छात्रों को पैडमेन फिल्म नि:शुल्क दिखाने की मांग की गई साथ ही सैनेट्री पैड का उपयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने इस फिल्म को प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायतों में भी दिखाने की मांग की गई है।
युवा कांग्रेस की गल्र्स विंग की इन छात्राओं ने कलक्टर से किए मांग के दौरान बताया है कि भारत में करीब 18 प्रतिशत महिलाएं ही इसका उपयोग करती हैं ये चिंता का विषय है ऐसे में महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करने की जरूरत है। इसके अलावा हर सप्ताह स्कूल और कॉलेज में सैनेट्री पैड ़के उपयोग हेतु जागरुकता फैलाने के लिए काउंसिलिंग की जाए।
लागू करने की मांग
बिलासपुर एसपी आरिफ शेख ने समस्त थानों व महिला सेल में सैनेट्री पेड वेन्डिंग मशीन लगवाया है वहीं थानों में महिला आरक्षकों के सहुलियत के लिए एक अलग कमरा का निर्माण कराया है ताकि कोई समस्या न हो। जिले के थानों में भी इसे लागू कराने की मांग की।
उठी मांग कॉलेजों में लगाए जाएं मशीन
जिले के कॉलेजों व गल्र्स छात्रावास में सैनेट्री पेड वेन्डिंग मशीन की स्थापना करने की मांग भी की गई है। इसके अलावा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व अन्य योजनाओं में इसको भी जोड़कर योजना का क्रियान्वयन करते हुए स्कूल व कॉलेजों में अनिवार्य रूप से इसे वितरित किया जाए।
Updated on:
17 Feb 2018 07:35 pm
Published on:
17 Feb 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
