Patwari Rishwat Video Viral: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भटगांव तहसील के ग्राम गधाभाठा के पटवारी का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। पटवारी ने किसान से नाम सुधारने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी। बता दें कि पैसे देते किसान ने वीडियो बनाया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, किसान अंकुर कुमार ने अपने नाम में त्रुटि सुधार और ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पटवारी बिहारी लाल आदित्य के पास गए थे। पटवारी बिहारी लाल ने तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से 15 हजार रुपए की घूस की मांग की।