11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहारी सीजन में लोगों की बढ़ेगी मुसीबत

0 चुनाव के लिए करीब ७० बसों को होना अधिग्रहण0 शासन द्वारा बस आपरेटरों को भेजा गया पत्र

2 min read
Google source verification
raigarh

त्यौहारी सीजन में लोगों की बढ़ेगी मुसीबत

रायगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से जिले में संचालित हो रही बसों का अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे आने वाले त्यौहारी सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढऩे वाली है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा छोटी-बड़ी करीब ७०० वाहनों को अधिग्रहण करना है, जिसके लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन द्वारा कार्य तेज कर दिया गया है। इसके लिए चुनाव दल को उनके बुथों तक जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था के लिए लगातार टीमें काम कर रही है। ऐसे में अधिकारियों की मानें तो इस बार के चुनाव में छोटी-बड़ी करीब ७०० वाहनों को अधिग्रहित किया जाना है। इसके लिए जहां बस संचालकों को नोटिस भेजा गया है तो वहीं ट्रक व छोटी गाडिय़ोंं की भी अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में आने इस बार का चुनाव दीपावली व छठ पूजा के समय पड़ रहा है, जिससे त्यौहारी सीजन में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी होने वाली है। वहीं रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां दीगर प्रांत से बड़ी संख्या में आकर काम करते हैं। जिससे दीपावली व छठ पूजा में चार दिन पहले से ही लोग अपने घर जाने लगते हैं, लेकिन इस बार दीपावली के सप्ताहभर पहले से ही बसे शासन के पास जाम होने लगेंगी, जिससे सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अगर बसों की संख्या कम होती है तो इस बार ज्यादातर लोग त्यौहार में अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे।
संचालकों को दी गई है जानकारी
शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से दिन-रात मिलाकर करीब ८० बसों का संचालन हो रहा है। ऐसे में अभी तक करीब ५० बसों को अधिग्रहण के लिए नोटिस आने की बात कही जा रही है। ऐसे में अगर इतनी बसें चुनाव के लिए अधिग्रहित हो जाती है तो इस त्यौहारी सीजन में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अधिग्रहित करने की डेड लाइन तय
इस संबंध में अधिकारियों की मानें तो इस बार के विधानसभा चुनाव में छोटी-बड़ी करीब ७०० वाहन जिले से अधिग्रहित होना है। जिसके लिए अभी से अधिकारी कर्मचारी फिल्ड में उतर गए हैं। साथ ही लगातार वाहनों को अधिग्रहित कर जमा कराया जा रहा है। इस संबंध में बस संचालकों की मानें तो पांच नवंबर से बसें जिला प्रशासन के पास जमा होने लगेगी। जिसके लिए अलग-अलग डेट लाईन जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। ऐसे में १४ नवंबर तक सभी अधिग्रहित वाहने जमा हो जाएगी।
क्या कहते हैं बस संचालक
इस संबंध में बस संचालकों का कहना है कि शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से छत्तीसगढ़ के अलावा दिगर प्रांत यूपी, बिहार सहित अन्य राज्य के लिए हर दिन बसें रवाना होती है। जिससे दिन-रात मिलाकर करीब ८० बसें चलती है, लेकिन इतनी संख्या में बसें चलने के बाद भी त्योहारी सीजन में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा ज्यादातर बसों को अधिग्रहित के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। जिससे आने वाले त्यौहारी सीजन में आमजनों को भारी परेशानी होने वाली है।