29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी बनी डीएसपी तो गांव वाले हुए इतने खुश दूध से तौलकर किया सम्मान

ग्रामीणों ने प्रतिभा का सम्मान करने दूध से तौला

1 minute read
Google source verification
ललिता के डीएसपी बनने से ग्रामीणों में दिखा उत्साह, गांव पहुंचते ही लोगों ने कुछ इस अंदाज में किया स्वागत, पढि़ए खबर...

पुसौर. पुसौर क्षेत्र का गौरव समझते हुए नव नियुक्त उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर के पुसौर गुडु आने की खबर से ग्रामीण खुशी मना रहे थे। ऐसे में हरित सेवा समिति अध्यक्ष सीताराम चौहान व अन्य लोगों ने ललिता के सम्मान के लिए जोरदार तैयारी की थी। बकायदा इस सम्मान के लिए लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा किया और इस कार्यक्रम को पूरा किया।

सम्मान समारोह अंतर्गत बस स्टैण्ड पुसौर में मंच बनाया गया था। जैसे ही ललिता वहां पहुंची तो जोरदार आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया गया। इस दौरान ललिता के पिता जेठुराम मेहर तथा परिवारजन भी उपस्थित थे। इसके बाद स्वागत का कार्यक्रम आरंभ किया गया, इस दौरान लोगों ने प्रतिभा के सम्मान के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत की।

ग्रामीणों का कहना था कि अक्सर नेताओं को लड्डु में तौलने की परंपरा रही है। लेकिन प्रतिभा का सम्मान करने के के इरादे से आयोजक प्रमुख सीताराम चौहान ने तीन होटलों के दूध को इकट्ठा किया और इन्हें मंच के करीब तौला गया और तौले हुए दूध में शक्कर डाल कर वहां उपस्थित लोगों के बीच बांट दिया गया।

Read More : पुलिस ने युवक के घर में मारा छापा, भारी मात्रा में मिला ये अवैध सामान, पुलिस के उड़ गए होश, पढि़ए खबर...

सोच उंचा रखकर दिल से करे मेहनत
नव प्रतिभा सम्पन्न उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर ने छात्रों तथा युवाओं को मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि यह सफ लता कड़ी मेहनत का नतीजा है इसके लिए सोच ऊंचा रखना जरूरी है। विदित हो कि ललिता मेहर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ वर्ष तक अपने पाठशाला ग्राम्यभारती विद्यामंदिर पुसौर में शिक्षक के रूप में कार्य की थीं। इसके बाद आरआई की परीक्षा पास कर आरआई बनी और यहीं से पुन: पीएससी परीक्षा देकर उप पुलिस अधीक्षक बनी।

Story Loader