
रायगढ़। PM modi in chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारी बारिश के बीच रायगढ़ पहुंचे। रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित सभा स्थल में प्रधानमंत्री ने लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की। इससे छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला रखी और कार्यक्रम के दौरान एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहे।
पीएम मोदी की सभा से पहले जोरदार बारिश
प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले रायगढ़ में जोरदार बारिश हुई। जिससे सभा स्थल में अफरा—तफरी मच गई। बारिश से बचने के लिए लोग बैनर-होर्डिंग्स लेकर खड़े हो गए। वहीं सुरक्षा में तैनात जवानों ने भीगते हुए बारिश में स्थिति को कंट्रोल किया।
देर से शुरु हुआ कार्यक्रम
बता दें कि बारिश के चलते कार्यक्रम में थोड़़ी देरी हो गई। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में दोपहर 3:15 बजे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन चार बजे यह कार्यक्रम हुआ। इसके बाद अब पीएम मोदी "विजय शंखनाद रैली" में शामिल होंगे। वहीं बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
Published on:
14 Sept 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
