
रायगढ़। PM Modi in CG raigarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित विजय शंखनाद रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान राम के ननिहाल से मैं लोगों को जागरूक करने आया है। वहीं कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब INDI गठबंधन ने तय किया है कि वे भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा यानी जो संस्कृति हज़ारों साल से भारत को एक किए हुए है, ये लोग सत्ता के लालच में उसे तोड़ना चाहते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं।
PM Modi in CG raigarh : पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने आपको गारंटी दी थी कि देश के गरीब को सशक्त बनाऊंगा। सिर्फ 5 सालों में ही 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। ये इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा सरकार ने गरीबों के हित में योजनाएं बनाई। भाजपा ने गरीबों को गरीबी से लड़ने के साधन दिए।
पीएम मोदी की सभा से पहले जोरदार बारिश
प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले रायगढ़ में जोरदार बारिश हुई। जिससे सभा स्थल में अफरा—तफरी मच गई। बारिश से बचने के लिए लोग बैनर-होर्डिंग्स लेकर खड़े हो गए। वहीं सुरक्षा में तैनात जवानों ने भीगते हुए बारिश में स्थिति को कंट्रोल किया।
देर से शुरु हुआ कार्यक्रम
बता दें कि बारिश के चलते कार्यक्रम में थोड़़ी देरी हो गई। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में दोपहर 3:15 बजे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन चार बजे यह कार्यक्रम हुआ। इसके बाद अब पीएम मोदी "विजय शंखनाद रैली" में शामिल होंगे। वहीं बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
मोदी को सुनने उमड़ा भारी भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। बता दें कि आज सुबह से लोग सभा स्थल पहुंच रहे थे। रायगढ़ के कोड़ातराई एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री ने सभा की। इस दौरान कोड़ातराई मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम भी लगा है। इस जाम में कुछ VIP भी फंसे हैं। वहीं सभा स्थल में 50 हजार वर्ग फीट में 4 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं।
रेल परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने लगभग 6350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन 50 किमी लंबी है और इसका निर्माण लगभग 516 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। साथ ही चांपा और जामगा रेलखंड के बीच 98 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निर्माण करीब 796 करोड़ रु की लागत से किया जाएगा।
इसके अलावा तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एसटीपीएस) से जोड़ने वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली भी शामिल है। 2070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एमजीआर प्रणाली, कोयला खदानों से बिजली स्टेशनों तक कोयला परिवहन में सुधार के लिए बनाई जाएगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सौगात
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री सिकल सेल रोग की जांच की गई आबादी को एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण करेंगे। सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के तहत किया जाएगा।
Published on:
14 Sept 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
