
PM Modi Visit Chhattisgarh : प्रधानमंत्री मोदी इस दिन आ सकते है छत्तीसगढ़, रायगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
PM modi Visit Chhattisgarh : जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा लगभग तय हो गया है। पीएम मोदी इस माह के दूसरे पखवाड़े में 17 से 19 अगस्त के बीच यहां आएंगे। उनकी आमसभा कोड़ातराई हवाईपट्टी पर होगी। शनिवार की सुबह भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर व अन्य पदाधिकारी प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडविया व अन्य भाजपा पदाधिकारी दो दिनों से शहर मेें थे। कोड़ातराई में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते हुए चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उनका यह दौरा संगठन को लेकर था।
इस बीच कोर कमेटी की बैठक के साथ प्रमुख लोगों से मुलाकात करना था। साथ ही पीएम मोदी के दौरा के तैयारी को लेकर दौरा में पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनका कहना था बीते चुनाव में जो परिणाम आए वह अप्रत्याशित थे। पिछले चुनाव को परिणाम को पार्टी ने स्वीकार किया। वहीं कहा कि पार्टी चुनाव को गंभीरता से लेती है। एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव की तैयारी में पार्टी लग जाती है। वहीं कहा कि इस बार भाजपा छत्तीसगढ़ में बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा के छग प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि साढ़े चार सालों में हम काफी आगे निकल चुके हैं। परिस्थितियां बदल चुकी है। वहीं प्रदेश सरकार को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किया है। खाली घोषणा पत्र के माध्यम से, खाली वादे कर चुनावी वंचिका देकर, जनता को बरगलाकर उन्होंने चुनाव जीता है, लेकिन अब जनता को महसूस होने लगा है केंद्र से आया योजनाओं का पैसा रुका हुआ है। जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है।
जिताऊ चेहरे को मिलेगी टिकट
चर्चा के दौरान भाजपा के छग प्रभारी ओम माथुर विधानसभा में टिकट बंटवारे को लेकर कहना कि इस बार जिताऊ चेहरे को टिकट दिया जाएगा। जो जितेगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। उनके साथ निरीक्षण में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, ओपी चौधरी, उमेश अग्रवाल, सुनील रामदास, गुरुपाल भल्ला व अन्य भाजपा के नेता थे।
देर रात तक चली बैठक
भाजपा पदाधिकारी यहां पहुंचने पर हीरापुर के होटल ट्रिनिटी में सुबह से बैठकों का दौर शुरू हो गया था। इस बीच जिले भर से भाजपा के दावेदार पहुंचे थे। बैठक शुक्रवार की देर रात तक चली। पार्टी पदाधिकारियों का यह दौरा पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरा के साथ चुनाव को लेकर भी था।
Published on:
06 Aug 2023 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
