24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली के पहले दिन 14 जुआ फड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई, 32190 रुपए जब्त

6 नवंबर की रात ग्राम डूमरपाली चौक में दबिश

less than 1 minute read
Google source verification
6 नवंबर की रात ग्राम डूमरपाली चौक में दबिश

6 नवंबर की रात ग्राम डूमरपाली चौक में दबिश

रायगढ़. दीपावली के एक दिन पहले पुलिस ने 14 अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 32190 रुपए जब्त किया है। भुपदेवपुर थाना क्षेत्र में 6 नवंबर की रात ग्राम डूमरपाली चौक में दबिश देकर 1030 रुपए जब्त कर चमार सिंह पिता कार्तिक राम (28) निवासी देवरी, टीकाराम साहू पिता फागूलाल साहू (39) निवासी डूमरपाली के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।

5 नवंबर की शाम पतरापाली पूर्व में 1280 रुपए के साथ परमानंद सारथी पिता रामप्रसाद सारथी (30), हेमन्त कुमार पिता स्व. खगेश्वर प्रसाद राठिया (30), वरुण निषाद पिता साधुराम निषाद (23), देव प्रसाद पटेल पिता जितेन्द्र पटेल (20) सभी निवासी ग्राम पतरापाली को पकड़ लिया गया। उसी दिन पतरापाली पूर्व से 1050 रुपए जब्त करते हुए मानसाय पिता विद्याधर प्रधान (26), जय प्रकाश पिता साधुराम मिर्धा (20),

राकेश साहू पिता अशोक साहू (20), कृष्ण कुमार पिता संतोष यादव (33) सभी साकिनान ग्राम पतरापाली पूर्व के खिलाफ प्रकरण बनाया गया। 6 नवंबर की रात घटनास्थल बेलादुला राजू गली से 1140 रुपए जब्त करते हुए विजय चौहान कसेरपारा, कुलदीप सिंह, बेलादुला खर्राघाट राजकुमार देवांगन व मन्नु विश्वकर्मा को पकड़ लिया।

Read more : बकाया नहीं होगा जमा तो दुकानें हो सकती हैं निरस्त, इस तरह फंसा है पेंच

वहीं खरसिया के ग्राम बडे बोरदी स्कूल पास के पास जांच के दौरान जुआ फड़ में 3750 रुपए अजेश भारद्वाज, नरेन्द्र कुमार गबेल, लक्ष्मण प्रसा, सत्यम कुमार महेश, राजेश कुमार खुंट, भोजराम भारद्वाज, मनीष खुंटे ग्राम बडे बोरदी के खिलाफ प्रकरण बनाया है।


यहां भी हुई कार्रवाई
खरसिया के बडे बोरदी बीच बस्ती आंगनबाडी के पास शहर के बापूनगर मोदहापारा, नंदसीया तालाब के पास ग्राम ऐडुं कोसीर के तिलाईदादर व सारंगढ़ के बासिनबहरा क्षेत्र में भी जुए के फड़ में दबिश देकर कार्रवाई की गई।