
दुकान मालिक ने आरोपी को पहले था पकड़ा, लेकिन छुड़ा कर हो गया था फरार
रायगढ़. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दूसरी मंजिल में स्थित कपड़ा दुकान में घुस कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पालतु कुत्ते के भौंकने पर दुकान मालिक ने आरोपी को पहले पकड़ लिया था, लेकिन आरोपी वहां से खुद को छुड़ा कर भाग निकला था, जिसे बाद में पुलिस ने धर दबोचा। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दयादास महंत पिता कल्याण दास महंत (40) अपने परिवार के साथ रेलवे बंगलापारा में रहता है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीचे रहता है, जबकि ऊपरी मंजिल में इसका कपड़ा दुकान है। 1-2 जून की दरमियानी रात प्रार्थी के मोहल्ले का अमित चौहान पिता हरिकिशन चौहान इनके घर में घुस कर दूसरी मंजिल में पहुंचा और कपड़ा दुकान का ताला तोड़ कर चोरी करने प्रवेश किया। इसी दौरान दयादास के पालतु कुत्ते ने भौंका तो दयादास की नींद खुल गई।
इसके बाद उसने पड़ोसी की मदद से ऊपर गया तो देखा कि अमित चौहान कुछ कपड़े चोरी करने के लिए उठा रहा था। तभी दयादास और उसके पड़ोसी ने उसे पकड़ लिया। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी खुद को छुड़ाकर वहां से भाग गया। इसके बाद पीडि़त ने घटना की सूचना थाने में दी। फिर पुलिस ने दो जून को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
पहले कर चुका है चोरी का प्रयास
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी मोहल्ले के कई घरों में चोरी का प्रयास कर चुका है, लेकिन सामान चोरी नहीं होने पर किसी ने घटना की रिपोर्ट थाने में नहीं की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सिर्फ जरूरत के सामानों जैसे कपड़ा, नकदी आदि की ही चोरी करता है। वहीं उसे उसके इच्छानुसार सामान नहीं मिलता तो घर घुसने के बाद भी वह बिना चोरी किए वापस आ जाता है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Published on:
03 Jun 2019 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
