
रायगढ़. प्रदेश में दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। लगभग सभी जिलों से दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। रायगढ़ में भी आये दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ उस समय दुष्कर्म हुआ जब वह लक्ष्मी पूजा देख कर होने दोस्त के साथ वापस लौट रही थी।
जानकारी के अनुसार, तमनार क्षेत्र के कचकोबा गांव की रहने वाली 15 वर्षीया नाबालिग 6 दिसंबर की शाम दोस्तों के साथ लक्ष्मी पूजा मेला देखने के लिए लैलूंगा गई थी। वहां देर रात होने के कारण अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह 10 बजे वह दोस्त साेनू बैरागी के साथ उसके घर सागर पाली चली गई।
लगभग चार घंटे बाद दोपहर करीब 2.30 बजे उसका दोस्त सोनू उसे बस स्टैंड छोड़ने के लिए निकला । बस स्टैंड से थोड़ी ही दुरी पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों सोनू से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। जब नाबालिग ने शोर मचाना शुरू किया तो बाइक सवार युवक उसे उठाकर जगल ले गए।
जहां दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इधर जब काफी देर बाद भी नाबालिग घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने इसकी सुचना तमनार पुलिस थाने को दी। काफी देर बाद जब नाबालिग घर पहुंची तो उसने पूरी बात परिजनों को बताई।
उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने भी ततपरता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपियों के नाम बलराम यादव (उम्र 21 वर्ष), भोलाराम यादव उम्र (19 वर्ष) हैं। दोनों ही आरोपी बागबहार जिला जशपुर के रहने वाले हैं।
Published on:
10 Dec 2019 07:53 pm

बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
