29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्ष्मी पूजा देखकर लौट रही लड़की के साथ बाइक सवारों ने किया गैंग रेप, जंगल से पैदल चल पहुंची बस स्टैंड

जब नाबालिग ने शोर मचाना शुरू किया तो बाइक सवार युवक उसे उठाकर जगल ले गए। जहां दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इधर जब काफी देर बाद भी नाबालिग घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने इसकी सुचना तमनार पुलिस थाने को दी। काफी देर बाद जब नाबालिग घर पहुंची तो उसने पूरी बात परिजनों को बताई।

2 min read
Google source verification
minor_girl_ganag_rape_in_raigarh.jpg

रायगढ़. प्रदेश में दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। लगभग सभी जिलों से दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। रायगढ़ में भी आये दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ उस समय दुष्कर्म हुआ जब वह लक्ष्मी पूजा देख कर होने दोस्त के साथ वापस लौट रही थी।

शराब की शौक़ीन महिला की झाड़ियों में मिली लाश, अवैध सम्बन्ध में हत्या का शक

जानकारी के अनुसार, तमनार क्षेत्र के कचकोबा गांव की रहने वाली 15 वर्षीया नाबालिग 6 दिसंबर की शाम दोस्तों के साथ लक्ष्मी पूजा मेला देखने के लिए लैलूंगा गई थी। वहां देर रात होने के कारण अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह 10 बजे वह दोस्त साेनू बैरागी के साथ उसके घर सागर पाली चली गई।

Girlfriend की बात नहीं मानी तो लिखवा दिया झूठा FIR, शर्मिंदगी के कारण Boyfriend ने कर ली आत्महत्या

लगभग चार घंटे बाद दोपहर करीब 2.30 बजे उसका दोस्त सोनू उसे बस स्टैंड छोड़ने के लिए निकला । बस स्टैंड से थोड़ी ही दुरी पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों सोनू से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। जब नाबालिग ने शोर मचाना शुरू किया तो बाइक सवार युवक उसे उठाकर जगल ले गए।

जहां दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इधर जब काफी देर बाद भी नाबालिग घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने इसकी सुचना तमनार पुलिस थाने को दी। काफी देर बाद जब नाबालिग घर पहुंची तो उसने पूरी बात परिजनों को बताई।

छात्राओं से प्यार का इजहार करना अध्यापक को पड़ा भारी, सस्पेंड

उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने भी ततपरता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपियों के नाम बलराम यादव (उम्र 21 वर्ष), भोलाराम यादव उम्र (19 वर्ष) हैं। दोनों ही आरोपी बागबहार जिला जशपुर के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: रूम दिखाने के बहाने छात्रा का बना लिया अश्लील वीडियो, विरोध किया तो लड़के ने कहा- दे दूंगा जान

Story Loader