30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो युवकों के साथ कॉल Girl मिली आपत्तिजनक हालत में, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
raigarh news in hindi,raigarh police,sex racket in raigarh,

कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर की कार्रवाई

रायगढ़. शहर के दानीपारा, केदार गली में पिछले कुछ दिनों से देह व्यापार का धंधा हो रहा था। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर देर रात करीब 11.40 में दबिश दी। जहां एक महिला के साथ ग्राहक और दलाल को आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान घटना स्थल से देह व्यपार से जुड़ेे आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल दाखिल करने की पहल की जा रही है।

शहर में देह व्यापार के बढ़ते कारोबार पर कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर लगाम लगाने की कोशिश की है। मिली जानकारी के अनुसार मामला शहर के दानीनारा, केदार गली की है। जब पुलिस को खबर मिली कि शाजी वर्गीस पिता पी ई वर्गीस के मान में पिछले कुछ ेिदनों से देह व्यापार का गोरखा धंधा चलर रहा है।

पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत सभी औपचारिकता को पूरा करते हुए उक्त घर में मंगलवार की देर रात करीब 11.40 में दबिश दी। जहां घरघोड़ा क्षेत्र की एक 24 वर्षीय महिला के साथ मकान मालिक शाजी वर्गीस और ग्राहक ईश्वर मंडावी पिता कन्हैया मंडावी छोटे अतरमुडा 31 वर्ष को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पुलिस ने महिला के साथ दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं घटना स्थल की तलाशी लेने के दौरान देह व्यापार से जुड़े आपत्ति जनक सामान की खेप भी पुलिस को बरामद हुई है।

जिससे देह व्यापार होने की पुष्टि के बीच पुलिस आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई। जहां पूछताछ में आरोपियों ने अपने बयान में देह व्यापार की बात को स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हेें जेल दाखिल करने की पहल की जा रही है।


इन क्षेत्रों में बढ़ रहा है देह व्यपार
जानकारों की माने तो कोतवाली क्षेत्र के अलावा चक्रधर नगर व जूट मिल चौकी क्षेत्र में भी देह व्यापार का धंधो तेजी से फल-फूल रहा है। शहर के बोईरदादर, छोटे अतरमुडा, इंदिरा नगर, कबीर चौक, मेडिकल कॉलेज रोड व अन्य क्षेत्रों में इस गोरख धंधे से जुड़े लोगों को जमावड़ा है। जो साम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर अपने इस गोरख धंधे को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैंं।

Story Loader