21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पहरेदार की मदद से पकड़ाया साइकिल चोर, एक नहीं, दो नहीं, चोरी की 68 साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Bicycle theft: जिले के सरिया, बरमकेला व रायगढ़ से करता था साइकिल की चोरी।

2 min read
Google source verification
इस पहरेदार की मदद से पकड़ाया साइकिल चोर, एक नहीं, दो नहीं, चोरी की 68 साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

इस पहरेदार की मदद से पकड़ाया साइकिल चोर, एक नहीं, दो नहीं, चोरी की 68 साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़. चोरी की 68 साइकिल के साथ एक आरोपी को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिले के सरिया, बरमकेला व रायगढ़ से साइकिलों की चोरी (Theft) कर उसकी बिक्री करता था। वहीं साइकिल चोरी करना ही उसका पेशा बन गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से साइकिल जब्त कर लिया है। इसकी कीमत दो लाख 72 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं आरोपी को रिमांड में भेजने की तैयारी कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त की दोपहर अटल चौक सरिया से एक युवक की साइकिल चोरी हो गई। ऐसे में वह थाने रिपोर्ट लिखाने आया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि अटल चौक स्थित एक कम्प्यूटर दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। इसके बाद पुलिस ने उक्त कैमरा का फुटेज खंगाला तो उसमें आरोपी साइकिल की चोरी करते हुए दिख गया।

इस घटना की खास बात यह है कि मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव तथा आरक्षक श्याम प्रधान ने फुटेज देखते ही आरोपी को पहचान लिया कि यह तो पुसौर के ग्राम औरदा का नकुल साहू (46) है। क्योंकि धनेश्वर व श्याम ने चार साल पूर्व जब वे क्राइम ब्रांच रायगढ़ थे तब नकुल को चोरी की 120 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया था।

Read More : असिस्टेंट कमांडेंट ने की खुदकुशी, दो दिन पहले पत्नी की बहन ने किया था आत्महत्या का प्रयास

ऐसे में पुलिस की टीम ने आरोपी के घर में दबिश दी। तब पुलिस को पता चला कि आरोपी तो रायगढ़ के बोईरदादर विनोबा नगर में किराए के मकान में रहता है। इसके बाद पुलिस विनोबा नगर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई।

पुलिस ने जब आरोपी से साइकिल चोरी के संबंध में पूछताछ की तो उसने सरिया, बरमकेला व रायगढ़ से साइकिल चोरी कर उसे बेचने की बात को कबूला। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उसके विनोबानगर स्थित मकान से पांच साइकिल तथा औरदा पुसौर स्थित घर से 63 साइकिल कुल 68 साइकिल को जब्त कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज लिया है। वहीं उसे रिमांड में भेजने की तैयारी चल रही है।

थाने में ही खुशी से झूमते दिखे स्कूली बच्चे
इस संबंध में सरिया टीआई आशीष वासनिक ने बताया कि सरिया क्षेत्र के स्कूली बच्चों को जब पता चला कि पुलिस ने चोरी की दर्जनों साइकिल बरामद की है तो उन बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई जिनकी साइकिल पूर्व में चोरी हुई थी। ऐसे में कन्या स्कूल, ब्वायज स्कूल तथा चेतना कान्वेंट स्कूल के दर्जनों बच्चे सरिया थाना पहुंच गए और अपनी-अपनी साइकिल को देख खुशी से झूमते दिखे। टीआई ने बच्चों से कहा कि उनकी साइकिल उन्हें कोर्ट से मिलेगी, लेकिन वे उन्हें तरीका बताएंगे, जिससे सभी को एक साथ उनकी साइकिल मिल जाएगी। इसके बाद बच्चे टीआई को धन्यवाद कर वहां से चले गए।

Raigarh से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए...