
रायगढ़ . छत्तीसगढ़ में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार की सुबह रायगढ़ जिला अंतर्गत पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के देलारी जंगल में एक अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मामला हत्या है आत्महत्या पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देलारी से करीब सात किमी दूर जंगल में पहाड़ के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि युवक का शव करीब 10 दिन पुराना है। जिससे शव सड़ कर गल गया है। वहीं उसके शरीर पर भी किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं दिख रही है। ऐसे में युवक की मौत कैसे हुई इसकी सही तरीके से जानकारी नहीं मिल रही है।
पुलिस का कहना है कि हो सकता है सर्पदंश, बिच्छू डंक से युवक की मौत हुई हो। या फिर हो सकता है कि किसी जंगली-जानवर के हमले से उसकी मौत हुई हो। या ऐसा भी हो सकता है कि उसने आत्महत्या की हो। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
शव की शिनाख्ती का चल रहा प्रयास
पुलिस का कहना है कि अगर मृतक की शिनाख्ती हो जाती है तो पुलिस को मामले को सुलझाने में बड़ी आसानी होगी। मृतक का पहचान हो जाने से इस बात का पता चल जाएगा कि आखिर उसका किसी के साथ विवाद है या नहीं, अगर वह देलारी गांव का नहीं है तो वहां जंगल कैसे पहुंचा। मृतक की पहचान होने पर इन सारे बातों पर विराम लग जाएगा। ऐसे में पुलिस ने जिले के सभी थाना-चौकी में मृतक के फोटो व उससे संबंधित डिटेल को फारवर्ड कर दी गई है। वहीं आसपास के गांवों में भी मुनादी करवाई गई है। जबकि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में भी मृतक की फोटो को वायरल कर उसके वारिशानों की तलाश की जा रही है।
Click & Read More Chhattisgarh News .
Published on:
05 Jan 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
