scriptरक्षक बना भक्षक : कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत छह गिरफ्तार | Protector turned eater: six including deputy ranger involved in coal t | Patrika News
रायगढ़

रक्षक बना भक्षक : कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत छह गिरफ्तार

कोल माइंस से बिना एंट्री किए वाहनों से कोयला चोरी का भांडाफोड़पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईआरोपियों से 8 लाख का कोयला सहित 2 ट्रेलर जब्त

रायगढ़Dec 14, 2022 / 09:19 pm

CHUDAMADI SAHU

raigarh

रक्षक बना भक्षक : कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत छह गिरफ्तार

रायगढ़. पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा ५/8 कोल माइन्स से बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को बाहर निकालकर कोयले को अवैध रूप से बिक्री करने के खेल में संलिप्त 6 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें एक तमनार का डिप्टी रेंजर है। आरोपियों से पुलिस ने दो ट्रेलर, जिसमें 8 लाख रुपए का कोयला लोड़ था, उसे जब्त किया गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा ५/8 कोल माइंस के सुरक्षा अधिकारी अभय मिश्रा ने थाना पूंजीपथरा सूचना देते हुए बताया कि कोल माइंस की सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी गार्ड कंपनी एसआईएस के कर्मचारी बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को माइंस से निकालकर कोयला बेचा रहा है। बीते दिनों कोल माइंस से ट्रेलर क्रमांक ओडी १५ एस 3252 एवं ओडी 23 एल 3899 से निकला कोयला पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौक पर खड़े होने की जानकारी मिली थी। इस संबंध में कोल माइंस के सुरक्षा अधिकारी के आवेदन पर थाना पूंजीपथरा में दोनों वाहन के चालक व सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के दो कर्मचारियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर किया गया।
वहीं माइंस के सुरक्षाकर्मियों के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ कर वाहन के संबंध में अपने मुखबिर से जानकारी जुटाई गई। माइंस से बिना एंट्री कोयला चोरी कर निकली दोनों ट्रेलर को पूंजीपथरा पुलिस ने तमनार चौक पर घेराबंदी कर पकड़ा। हिरासत में लिए गए ट्रेलर चालक मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि चोरी के इस खेल में प्रमुख व्यक्ति डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा है, जो वाहन उपलब्ध कराने से लेकर माइंस के सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के सुपरवाइजर डोनाल्ड केरकेट्टा और सिक्योरिटी गार्ड के कमांडर मनोज कुमार साहू, वाहन चालक योगेश राठिया और सुभाष गुप्ता के साथ सांठगांठ कर माइंस से बिना एंट्री कर वाहनों को बाहर निकालते हैं और उन्हें अवैध रूप से क्षेत्र में खपाया करते हैं। पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से अन्य आरोपी विनोद तिग्गा, डोनाल्ड केरकेट्टा, मनोज कुमार साहू, सुभाष गुप्ता को गिरफ्तार किया।
कोयला सहित ट्रेलर जब्त
गिरफ्तार मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से दो ट्रेलर वाहन में लोड 36-36 टन कोयला 4- 4 लाख का कोयला सहित ट्रेलर को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में पूंजीपथरा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र सिंह के साथ थाना पूंजीपथरा स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में मिथिलेश पासवान पिता विष्णु प्रसाद पासवान उम्र 32 साल निवासी सुंदरगंज थाना रोहतास जिला रोहतास बिहार, डोनाल्ड केरकेट्टा पिता प्रकाश केरकेट्टा 38 साल निवासी टोंगो थाना सोनक्यारी जिला जशपुर हाल मुकाम बाजरमुडा थाना तमनार, मनोज कुमार साहू पिता स्वर्गीय दरस राम साहू उम्र 33 साल निवासी मोहतरा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ हाल मुकाम बजरमुडा थाना तमनार, विनोद तिग्गा पिता जॉन तिग्गा उम्र 38 साल निवासी आमाघाट थाना तमनार डिप्टी रेंजर, योगेश कुमार राठिया पिता चैतराम राठिया उम्र 29 साल निवासी झिंगोल थाना तमनार, सुभाष गुप्ता पिता त्रिलोचन गुप्ता उम्र 28 साल निवासी आमाघाट थाना तमनार को किया गया है।

Hindi News / Raigarh / रक्षक बना भक्षक : कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत छह गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो