30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raigarh: ओडिशा से गांजा बेचने आए 2 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Crime: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगीते 18 फरवरी को पुसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद काले रंग की पल्सर बाइक में दो युवक ओडिशा से गांजा लेकर पडिगांव पुसौर की तरफ निकले हैं। ऐसे में पुलिस टीम पडिगांव क्षेत्र पहुंची।

2 min read
Google source verification
raigarh_2.jpg

Chhattisgarh News: ओडिशा से गांजा बेचने आए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो किलो गांजा व बाइक जब्त की गई है। यह कार्रवाई पुसौर पुलिस ने तब की जब दोनों युवक गांजा बिक्री करने के लिए पड़िगांव में गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Video: चारपहिया गाडिय़ों में स्कूली छात्रों का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में दिखी पुलिस

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगीते 18 फरवरी को पुसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद काले रंग की पल्सर बाइक में दो युवक ओडिशा से गांजा लेकर पडिगांव पुसौर की तरफ निकले हैं। ऐसे में पुलिस टीम पडिगांव क्षेत्र पहुंची। पुसौर पुलिस की टीम द्वारा पडिगांव बस स्टैंड के पास मुखबीर के बताए हुलिए अनुरूप दो युवकों को बाइक के साथ देखा तो उनसे पूछताछ की। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम दिबाकर पटेल और दूसरे ने राजेन्द्र साही दोनों निवासी बरगढ़ ओडिशा का होना बताया।

यह भी पढ़ें: PRSU: 27वां दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम शुरू, राज्यपाल हरिचंदन ने कही ये बड़ी बात, देखिए Video

पुलिस टीम ने संदेहियों के पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर दो पैकेट में मादक मिला। उसका तौल करने पर 2 किलो गांजा था, जिसकी कीमत करीब 14 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने गांजा व बाइक जब्त कर आरोपी दिवाकर पटेल पिता जयराम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी बरगढ़ कालापानी चौक थाना बरहागुढा जिला बरगढ़ ओडिशा व राजेन्द्र शाही पिता राजस्वरूप शाही उम्र 41 वर्ष निवासी बरगढ़ थाना बरगढ टाऊन जिला बरगढ ओडिशा के विरुद्ध थाना पुसौर में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक सीताराम ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक दिलीप सिंह सिदार, रमेश कुमार निषाद शामिल थे।