22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नींद की झपकी आने से दो ट्रेलरों में भिड़ंत, एक की मौत

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के झिंगोला में तेज रफ्तार दो ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रेलर चालक बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के दौरान केजीएच में उसने दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Aug 16, 2015

bus-trailer collision

death of a passenger

रायगढ़.
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के झिंगोला में तेज रफ्तार दो ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रेलर चालक बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के दौरान केजीएच में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगोला में रविवार की सुबह करीब 5 बजे जामपाली से सामान लोड कर एक ट्रेलर चालक तमनार स्थित पावर प्लांट जा रहा था। इस बीच सामने से आ रही ट्रेलर, दूसरे ट्रेलर से टकरा गई। जिससे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी चालक इंद्रसेन यादव पिता धनश्याम यादव बुरी तरह से घायल हो गया।


ग्रामीणों की मदद से ट्रेलर में फंसे चालक इंद्रसेन को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां करीब 3-4 घंटे के इलाज के बाद चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक बदन बस सर्विसेज से जुड़ा हुआ था। यह हादसा मृत चालक के सफर के दौरान नींद की झपकी लेने के दौरान हुई है। हालांकि मौत की स्पष्ट वजहों को लेकर पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का जिक्र भी कर रही है।

ये भी पढ़ें

image