मादला टाउन से आ रहे मां- बेटा का बर्थ, ट्रेन के स्लीपर कोच एस-4 में था। देर रात ट्रेन के राउरकेला पहुंचने पर पांडू खाना खाकर सो गया। उसकी मां भी अपने बर्थ पर सोयी हुई थी। ट्रेन के झारसुगुुड़ा से खुलने के बाद पांडू की नींद खुली तो अपनी मां को बर्थ के गायब पाया। इससे बेटे को लगा कि मां बाथरूम की ओर गई होगी। पर काफी देर बाद भी जब मां, अपने बर्थ तक नहीं पहुंंची तो बेटे की बेचैनी बढऩी शुरु हो गई। चलती ट्रेन का हर कोच व बाथरूम खंगालने के बाद भी जब वृद्ध महिला की खोज पूरी नहीं हुई तो बेटे ने मां के लापता होने की शिकायत रायगढ़ जीआरपी से की। इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।