Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह दल से बिछड़ा एक हाथी शावक गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने के लिए चार घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। यह मामला बाकारूमा रेंज के जमाबीरा बीट का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में हाथी का शावक गड्ढे में गिर गया। जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के ग्रामीणों में लगी हाथी शावक देखने लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही हाथी मित्र दल के सदस्य के अलावा धरमजयगढ़ वनमंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया।