29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: LKG छात्रा की दर्दनाक मौत, भड़के ग्रामीण बोले सबको जलाकर राख कर देंगे, देखते हैं कौन उठाता है लाश

ट्रक की आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड का ग्रामीणों ने तोड़ा शीशा, अड गए हैं जब तक नहीं आएगी कलेक्टर नहीं खत्म होगा जाम  

2 min read
Google source verification
road accident Raigarh

Video: LKG छात्रा की दर्दनाक मौत, भड़के ग्रामीण बोले सबको जलाकर राख कर देंगे, देखते हैं कौन उठाता है लाश

Raigarh. सड़क हादसे में LKG के छात्रा की हुई मौत के बाद लोगों ने ट्रक को आग लगा दिया है वही आग को बुझाने मौके पर पहुंची दमकल के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है

रायगढ़/कूड़े केला. धरमजयगढ़ से खरसिया रोड में LKG की छात्रा की सड़क हादसे में मौत के बाद हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौके पर पुलिस बल व प्रशासन की टीम सभी पहुंचे हुए हैं लेकिन आक्रोशित लोग मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीच में एक बार पुलिस ने लाश को उठाने की कोशिश की तो भीड़ आक्रोशित हो गई, महिलाएं हाथ में पत्थर लेकर खड़ी हो गई और साफ-साफ यह कहा गया कि सब को जलाकर राख कर दूंगा, देखता हूं कौन लाश उठाकर ले जाता है. आलम यह है कि धू-धू कर जलती हुई ट्रक कि आग को बुझाने के लिए पत्थलगांव नगर पंचायत से दमकल की गाड़ी मंगवाई गई थी, यह गाड़ी जैसे ही मौके पर पहुंची लोगों का गुस्सा और भड़क गया, लोगों ने दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी मौके की नजाकत को देखते हुए दमकल वाहन को वहां से हटाया गया. बताया जा रहा है कि वाहन नगर थाने में खड़ा है. इधर मौके पर एसडीओपी, टीआई, SDM और तहसीलदार पहुंचे हुए हैं ***** जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने का काम चल रहा है, पर लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. लोगों का कहना है कि इस जर्जर सड़क का जब तक मरम्मत नहीं करवाया जाएगा तब तक वह इस जाम को खत्म नहीं करेंगे. हालांकि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी इस बात का आश्वासन दे रहे हैं की सड़क के रिपेयर का काम तुरंत चालू कर दिया जाएगा, पर लोग उसे अपने आंखों के सामने चालू होता देखना चाहते हैं

भीड़ गई महिलाएं
दुर्घटनास्थल पर लोगों के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने मोर्चा थाम लिया था. ऐसे में महिलाएं अधिकारियों से भी बहस करने लगी उनका कहना था कि इस सड़क के कारण ही लगातार हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी इसका मैं तो निर्माण करवाया जा रहा है, न हीं सुधार करवाया जा रहा है

accident Raigarh " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/30/k1_3179028-m.jpg">

कलेक्टर को बुलाने की मांग
मौके पर प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों का गुस्सा काफी तेज नजर आ रहा है. वहां उपस्थित सभी लोग अधिकारियों से एक बात ही कह रहे हैं कि यहां पर तुरंत कलेक्टर को बुलाया जाए. उनका कहना है कि कलेक्टर खुद आकर इस रोड की स्थिति को देखें फिर तय करें कि यहां हम लोग कैसे जी रहे हैं