चक्रधर नगर चौक स्थित साई प्राकश प्रापर्टी डेवलपमेंट कंपनी का संचालन कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले मास्टर मांइड को चक्रधर नगर पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी की गिरफ्तारी गोवर्धनपुर स्थित उसके घर से हुई है। आरोपी के खिलाफ इसी वर्ष, धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज हुआ था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस जेल दाखिल करने की कवायद में जुट गई है।