
Road Accident : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 कसैया डीपा निवासी करन चौहान (20) और देवाराम चौहान (18) सोमवार की सुबह 10 बजे घर से बाइक क्रमांक सीजी-13 एआर 6605 से रायगढ़ आने निकले थे।
Road Accident In Raigarh : वे अपने घर से कुछ दूर स्थित कसैया मोड़ के पास पहुंचे थे कि धरमजयगढ़ की ओर से ट्रक के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों युवक घायल हो गए। (road accident) आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (road road accident) पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
26 Dec 2023 03:52 pm

बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
