30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवडिय़ों की ऐसी उमड़ी भीड़ की रेलवे स्टेशन हुआ पैक

ट्रेन में चढऩे व उतरने यात्रियों को करनी पड़ी भारी मशक्त

2 min read
Google source verification
raigarh

कांवडिय़ों की ऐसी उमड़ी भीड़ की रेलवे स्टेशन हुआ पैक

रायगढ़. श्रावण मास के दूसरे सोमवार के मध्येनजर रविवार को रेलवे स्टेशन में कांवडिय़ों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि पूरा स्टेशन पैक हो गया था। जिससे जनरल बोगी तो दूर रिजर्वेशन बोगी में भी जगह नहीं मिल पा रही थी, इस दौरान करीब घंटे भर तक रेलवे स्टेशन में गहमा-गहमी के बीच कहीं बोल बम तो कहीं हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे।
श्रावण मास शुरू होते ही शिव भक्तों में एक अलग ही उत्साह नजर आता है। इस दौरान श्रावण मास के दूसरे सोमवार होने के कारण रविवार को रेलवे स्टेशन में जिलेभर से अलग-अलग कांवडिय़ों का जत्था पहुंचा था, जिसके चलते प्लेटफार्म पूरी तरह से पैक हो गया था। वहीं दोपहर करीब १२.४५ बजे साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचते ही कांवडिय़ों की जत्था ट्रेन में सवार हो गए, इस दौरान जनरल बोगी से लेकर रिजर्वेशन बोगी तक पूरी तरह से भर गया, इस बीच आम यात्री भी कांवडिय़ों के साथ बोल-बम के नारे लगाते हुए उत्साहित नजर आए। वहीं इन कांवडिय़ों में सबसे ज्यादा देवघर जाने वाले यात्री थे, साथ ही कुछ यात्री पानपोस तो कुछ घोघड़ धाम में सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। वहीं कांवडिय़ों का कहना था कि भोलेनाथ के नगरी जाने का ऐसा उत्साह है कि जगह नहीं मिलने पर खड़े होकर भी वहां तक आराम से पहुंच जाएंगे।
आरपीएफ-जीआरपी रही मुस्तैद
रविवार को कांवडिय़ों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन में आरपीएफ-जीआरपी भी पूरी तरह से मुस्तैद रही, इस दौरान यहां व्यवस्था बनाने में इनको भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, ताकि कोई भी यात्री भीड़ के चलते परेशान न हो, साथ ही ट्रेन छूटने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाया गया। हालांकि साउथ बिहार एक्सप्रेस में जनरल बोगी कम होने के कारण थोड़ी दिक्कत हुई, जिससे कुछ यात्री उसके पीछे आ रही ऋषिकेश-पूरी एक्सप्रेस से रवाना हुए।
क्यूल स्टेशन के ज्याद बिके टिकट
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा धाम जाने वाले ज्यादातर यात्री पहले से ही टिकट करा लिए थे, वहीं रविवार को सबसे ज्यादा जनरल टिकट क्यूल स्टेशन व जसीडीह के लिए बिका जिसमें बताया जा रहा है कि इन दोनों स्टेशनों के लिए एक ही दिन में जनरल टिकट करीब ५०० से अधिक बिका है। साथ ही ज्यादातर लोग की रिजर्वेशन थी, जिससे उनको ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।
पानपोस के लिए बड़ी संख्या में हुए रवाना
इस संंबंध में शिव भक्तों का एक जत्थ ने बताया कि करीब १०० से लोग राउरकेला के पानपास के लिए रवाना हो रहे हैं, ऐसे में इनका कहना था कि आज देर शाम तक राउरकेला स्टेशन उतर जाएंगे और रात में ही जल लेकर पानपोस के लिए निकलेंगे, जो सोमवार को भोलेनाथ को जलाभिषेक कर सकेंगे।