
लाखा के जंगल में बन रही थी कच्ची शराब, पहुंच गई कोतवाली पुलिस
रायगढ़. शहर से लगे लाखा के जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाए जाने का मामला सामने आया है। कच्ची शराब बनाए जाने के दौरान ही कोतवाली पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने मौके से ३५ लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मुखबिर से थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को सूचना मिला कि कुछ लोगों के द्वारा लाखा काजूबाड़ी जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ घेराबंदी कर काजूबाड़ी जंगल में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक स्थान पर आरोपी कमल सिंह बघेल पिता कन्हैया सिंह बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा स्थाई पता ग्राम गोर्रा थाना कोतरारोड़ से 15 एवं 5 लीटर की जरकिन में 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब चार हजार रुपए आंकी गई है। वहीं आरोपी मदन सिंह बर्मन पिता बहार सिंह बर्मन उम्र 42 वर्ष निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा से 15 लीटर की जरकिन में 15 लीटर महुआ शराब की जब्त की गई। दोनों आरोपियों से कुल 35 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। वहीं आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर के साथ एएसआई के.के. गुप्ता, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, प्रधान आरक्षक दिग्विजय दास वैष्णव, आरक्षक रूपलाल पटेल का सराहनीय योगदान रहा है।
सरिया में जब्त किया गया १५ लीटर कच्ची शराब
कच्ची शराब पर सरिया पुलिस ने भी कार्रवाई की है। बीते गुरुवार की दोपहर सरिया पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ओडि़शा के सीमावर्ती गांव से पैदल 3 जरकिन में शराब लेकर आ रहे व्यक्ति को ग्राम कंचनपुर बेरियर पर पकड़ा। आरोपी अपना नाम नरेश चौहान पिता स्व. पवित्र चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन कोतरा थाना सरिया का होना बताया। उसके पास रखे 5-5 लीटर क्षमता वाले ३ प्लास्टिक जरिकेन में 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक टीकाराम पटेल की अहम भूमिका रही है।
Published on:
11 Mar 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
