
नाबालिग से हुआ था प्यार बालिग होते ही आए लिवइन में, गंगटोक आर्मी अस्पताल में जाकर रुकी ये कहानी
रायगढ़. करीब तीन साल पहले एक युवक ने नाबालिग लड़की (16 साल) को प्यार के जाल में फंसाकर शादी का भरोसा दिलाया। इसके बाद तीन साल तक उसके साथ लगातार अनाचार करता रहा। इस बीच जब युवती बालिग हो गई तो युवक को शादी के लिए कहने लगी, जिस पर युवक उसे शादी करने की बात कहते हुए रायगढ़ लेकर आया और बस स्टैंड में युवती को छोड़कर अपने परिजनों के साथ जाने लगा।
युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ हाथापाई भी की। बस स्टैंड में होते हंगामा को देख पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला थाने पहुंचा। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, वहीं उसे हिरासत में ले लिया गया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पहले अर्जुनी गांव थाना सक्ती जिला जांजगीर-चांपा निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की जान-पहचान सीतापड़रिया बाराद्धार जांजगीर-चांपा निवासी रूपेश सिदार पिता रामा सिदार 24 वर्ष से हुई।
इसके बाद रूपेश का नाबालिग के गांव आना-जाना शुरू हुआ और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया। इसके बाद रूपेश ने नाबालिग को शादी का भरोसा दिलाते हुए उसके साथ अनाचार किया। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। इस बीच युवक का सिक्किम की राजधानी गंगटोक के आर्मी अस्पताल में सिपाही की नौकरी लग गई। जहां से बीच-बीच में वह छुट्टी लेकर नाबालिग से मिलने आता और नाबालिग के साथ अनाचार करता। तीन साल के बाद युवती बालिग हो गई। ऐसे में वह रूपेश को शादी के लिए दबाव बनाने लगी।
युवती को घर से भगाया
युवती के दबाव बनाने पर रूपेश करीब दो माह पहले उसे घर से भगाकर रायगढ़ ले आया और दोनों रामभाठा में एक किराए के मकान में रहने लगे। इस दौरान भी आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। अचानक एक दिन रूपेश युवती को बिना कुछ बताए कहीं चला गया। जिससे युवती को शंका हुई कि वह गंगटोक गया होगा। ऐसे में वह भी 15 जून को रूपेश को खोजते-खोजते गंगटोक चली गई। जहां अस्पताल में उसने रूपेश से मुलाकात की और फौज के अधिकारियों के सामने रूपेश से शादी की बात कही। जहां अपने अधिकारियों के सामने रूपेश ने युवती को शादी का भरोसा भी दिलाया।
केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में हंगामा
गंगटोक आर्मी अस्पताल से कुछ सिपाही युवती व रूपेश को लेकर 20 जून को जशपुर के कुनकुरी पहुंचे। जहां से दोनों को रायगढ़ के बस में बिठा दिया गया। वहीं सेना के अधिकारियों ने दोनों के परिजनों को उनके रायगढ़ पहुंचने की जानकारी भी दी। ऐसे में देर रात्रि दोनों के रायगढ़ पहुंचते ही युवक के परिवार वाले युवक को अपने साथ लेकर जाने लगे। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ हाथापाई भी की। बस स्टैंड में हंगामा होते देख वहां लोगों की भीड़ इक_ी हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
-आरोपी सिक्किम के फौज में सिपाही है। उसने एक युवती के साथ करीब तीन साल से शादी का झांसा देकर अनाचार किया है। वहीं रायगढ़ के रामभाठा में भी उसे किराए के मकान में रख कर करीब दो माह तक अनाचार किया है। अब वह शादी से इंकार कर रहा है। युवती की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है- आरके मिश्रा, कोतवाली टीआई
Updated on:
21 Jun 2018 07:14 pm
Published on:
21 Jun 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
