
Republic Day 2025 Rehearsal: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह होगा। समारोह से पूर्व 24 जनवरी को कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की मौजूदगी में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। जो सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ।

सीईओ जिपं जितेन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वाह कर झंडा फहराया व परेड की सलामी ली। परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट हुआ। अंत में स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई।

समारोह में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना महिला एवं पुरूष बल, एनसीसी कैडेट की टुकडियों, स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा।

समारोह में मार्च पास्ट का हिस्सा बन रहा स्कूली बच्चों का बैंड खास आकर्षण होगा। मार्च पास्ट के बाद बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी। इसके बाद स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।