
अभी भी परेशान हो रहे स्कूली बच्चे
रायगढ़. प्रदूषण को लेकर पर्यावरण विभाग जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहा। यहीं कारण है कि सहदेवपाली के सरकारी स्कूल में जिस राइस मिल से प्रदूषण फैल रहा है उसे रोकने के लिए किसी तरह से उपाय नहीं किए गए। पर्यावरण विभाग ने महज नोटिस जारी करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा दी है, जबकि अभी भी स्कूली बच्चे राइस मिल से उडऩे वाली धूल से परेशान हो रहे हैं।
शहर के सहदेवपाली स्कूल में अभी भी प्रदूषण की समस्या समाप्त नहीं हो सकी है। यहां आए दिनों की भांति अभी भी स्कूल में राइस मिल से उडऩे वाले गर्दे से बच्चे परेशान हो रहे हैं। स्थिति यह है कि सुबह जब स्कूल संचालित होता है तो राइस मिल से उडऩे वाले गर्दे स्कूल के कमरे अंदर तक पहुंचे हैं। ऐसे में यहां रहने वाले बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है। इस बात की शिकायत कई बार जिला प्रशासन के अलावा पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से भी की गई, लेकिन किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं हो सकी। हालांकि पिछले दिनों बच्चों की इस समस्या को लेकर पत्रिका ने लगातार खबर प्रकाशित की।
ऐसे में पर्यावरण विभाग ने संबंधित राइस मिल संचालक को नोटिस जारी किया, लेकिन नोटिस के बाद विभाग के अधिकारी शांत हो गए। ऐसे में जब नोटिस जारी किया गया था, इस समय तो जब तक तक स्कूल का समय था तब तक राइस मिल से गर्दा नहीं उड़ता था, लेकिन जैसे ही स्कूल का समय समाप्त होता था। यह मनमानी फिर से शुरू हो जाती थी। वहीं जब बच्चे दूसरे दिन सुबह स्कूल पहुंचते थे तब पूरे परिसर में राइस मिल से उडऩे वाले डस्ट से परेशान होना पड़ता था। अभी भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है।
नोटिस का राग अलाप रहा विभाग
इस मामले को लेकर जब पर्यावरण विभाग के अधिकारी आरके शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि संबंधित राइस मिल संचालक को नोटिस जारी किया गया है। वहीं नोटिस जारी होने के बाद भी यह समस्या दूर नहीं होने की बात कहने पर उनका कहना था कि मातहत अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आदेशित किया जाएगा, लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अभी भी राइस मिल से लगातार डस्ट उड़ रहा है, जिससे स्कूली बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है।
पहुंचे थे तहसीलदार
कुछ दिनों पूर्व इस मामले को लेकर तहसीलदार भी स्कूल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि तहसीलदार ने स्कूल परिसर का मुआयना किया और स्कूल स्टाप व वहां अध्ययनरत कुछ बच्चों का बयान भी लिया गया। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों व स्टाफ ने राइस मिल से उडऩे वाले डस्ट से होने वाली परेशानी को बताया, लेकिन अभी भी इस प्रदूषण के रोकथाम को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी।
-मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित राइस मिल संचालक को नोटिस जारी किया गया था। मामले में आगे की क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी से ली जाएगी।
-आरके शर्मा, पर्यावरण अधिकारी
Published on:
07 Jan 2019 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
