24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस और ट्रेलर में भिड़ंत, सभी यात्री सुरक्षित, टल गया बड़ा हादसा

Road Accident: दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार, बस में 30 यात्री थे सवार, कुछ को आई मामूली चोट,

2 min read
Google source verification
बस और ट्रेलर में भिड़ंत, सभी यात्री सुरक्षित, टल गया बड़ा हादसा

बस और ट्रेलर में भिड़ंत, सभी यात्री सुरक्षित, टल गया बड़ा हादसा

रायगढ़. मंगलवार की सुबह करीब चार बजे जशपुर से रायपुर जा रही बस और एक ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे दोनों ही वाहनों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। लेकिन किसी को कोई हताहत नहीं होने की बात कही जा रही है। सिर्फ कुछ एक लोगों को मामूली चोट आई है। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर से रायपुर जाने वाली शिवनाथ बस अपने समय पर जशपुर से निकली थी। रात में सभी यात्री सो रहे थे। 17 दिसंबर की तड़के जैसे ही बस पूंजीपथरा के ग्राम गेरवानी के पास पहुंची रायगढ़ से पूंजीपथरा की ओर जा रहे एक ट्रेलर का चालक तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा से आया और बस को सामने से टक्कर मार दिया, जिससे बस के सामने का शीशा टूट गया और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक से धड़ाम की आवाज सुन यात्रियों की नींद खुल गई।

Read More: मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का सामान बरामद

किसी के हाथ व पैर तो किसी के सिर में टकराने से मामूली चोट आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों से उनका हालचाल जाना। पुलिस ने बताया कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस चालक की सूझबूझ से बची जान
पुलिस की मानें तो बस की रफ्तार अधिक नहीं थी। इसी वजह से जब अचानक बस के सामने ट्रेलर आया तो बस के चालक ने वाहन पर कंट्रोल कर लिया। अगर दोनों की रफ्तार एक बराबर या उससे अधिक होती तो शायद दुर्घटना बड़ी हो जाती और किसी की जान भी जा सकती थी।

Read More: लूट की कहानी गढ़ता, इससे पहले ही पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी, एक लाख 69 हजार रुपए को तालाब से किया बरामद

पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं बस वालों को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने बुलवाया गया है। जैसे ही बस चालक या मालिक कोई भी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराने आता है तो पुलिस तत्काल अपराध दर्ज करेगी।