24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा से बातें करते हुए भाग रहा था ट्रक चालक, एएसआई की पड़ी नजर तो किया पीछा, पकड़ में आने के बाद चालक ने कहा- एक युवक की ले ली है जान

Road Accident: ट्रक की ठोकर से आठ वर्षीय बच्ची व एक महिला को भी आई गंभीर चोट, महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए किया गया रायगढ़ रेफर

3 min read
Google source verification
हवा से बातें करते हुए भाग रहा था ट्रक चालक, एएसआई की पड़ी नजर तो किया पीछा, पकड़ में आने के बाद चालक ने कहा- एक युवक की ले ली है जान

हवा से बातें करते हुए भाग रहा था ट्रक चालक, एएसआई की पड़ी नजर तो किया पीछा, पकड़ में आने के बाद चालक ने कहा- एक युवक की ले ली है जान

रायगढ़. तेज रफ्तार ट्रक को भागते देख सारंगढ़ पुलिस पेट्रोलिंग टीम को शंका हुई। इसके बाद पुलिस ने तेज रफ्तार ट्रक का पीछ किया। कुछ दूर पीछा करने करने के बाद चालक को पकड़ा। पूछताछ में चालक ने बताया कि उन्होंने बाइक सवार एक युवक की जान ले ली है, वहीं एक बच्ची व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर की रात सारंगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई चक्रधर सुदर्शन जायसवाल पेट्रोलिंग पर थे। सराईपाली, सरसीवां रोड से गश्त करते हुए वे जब रायगढ़ रोड पहुंचे तो देखा कि एक ट्रक का चालक हवा से बातें करते हुए तेज रफ्तार वाहन चला रहा था। ऐसे में एएसआई को शंका हुई और उसने अपने ड्राइवर को ट्रक का पीछा करने को कहा। इसे देख ट्रक चालक और तेजी से भागने लगा, वहीं पुलिस के साइरन देने के बाद भी वाहन को नहीं रोका।

Read More: सोसायटी का ताला तोड़कर छह लाख के सामान की चोरी, 252 बोरी चावल, 41 बोरी चना के साथ 22 बोरी शक्कर ले गए चोर
पुलिस कई किमी तक आरोपी का पीछा करती रही। जैसे ही ट्रक सारंगढ़ थाने के पास पहुंची तो उसके सामने एक अन्य ट्रक भी जा रही थी, जिसकी गति कम थी। इस बीच पुलिस ने गाड़ी को आगे बढ़ा कर ट्रक चालक को धीरे चलने के लिए कहा। यह देख ट्रक चालक पुलिस वाहन को भी टक्कर मारने का प्रयास करने लगा। सामने ट्रैफिक होने से चालक भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने चालक को समझाइश दी कि इस तरह वाहन चलाने से किसी की भी जान जा सकती है। तब तक पुलिस आरोपी द्वारा किए गए दुर्घटना से अंजान थी।

कुछ ही देर बाद चक्रधर सुदर्शन जायसवाल को डायल 112 के माध्यम से पता चला कि ग्राम कोतरी के पास बाइक सवार एक युवक, महिला व बच्ची को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया है। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तभी जायसवाल को ट्रक चालक के ऊपर शंका हुई। इसके बाद जायसवाल ने ट्रक को जाकर देखा तो उसके सामने के एक साइड का हेडलाइट वहीं बंफर भी पिचका हुआ था। इसके अलावा मृतक का कपड़ा भी ट्रक में फंसा हुआ था। चालक से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

Read More: चुनाव के दौरान ड्राई डे पर बेचने की थी योजना, पुलिस ने दी दबिश, युवक के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त

इसके बाद एएसआई जायसवाल ग्राम कोतरी पहुंचे तो पता चला कि ग्राम डुमरडीह निवासी परसराम लहरे अपने बेटे विकास लहरे के साथ सारंगढ़ गुरु घासीदास जयंती समारोह बाइक में शामिल होने आया था। उसके साथ एक अन्य बाइक में उसका भतीजा राहुल लहरे, बहन गुरुवारी बाई व आठ वर्षीय भांजी निशा भी आए थे।

रात करीब एक बजे खाना खाकर वे लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम कोतरी के पास रायगढ़ से रायपुर जा रही ट्रक के चालक ने राहुल की बाइक को ठोकर मार दी। जिससे पहियों के नीचे आकर राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुरुवारी के सीना व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोट आई है। वहीं दूर छिटक जाने से निशा के हाथ-पैर में चोट आई है। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम
रात करीब ढाई बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया था। इसकी जानकारी जब थाना प्रभारी को हुई तो वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी कि पीडि़त परिवार को तत्काल मुआवजा राशि दी जाए। वहीं आरोपी ट्रक चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। तब थाना प्रभारी ने तहसीलदार को भी मौके पर बुलाया। इसके बाद पीडि़त परिजनों को शासन की ओर से दी जाने वाली तत्काल मुआवजा राशि दी गई। वहीं उन्हें बताया गया कि आरोपी भी पकड़ा गया है। तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।