21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: तेज रफ्तार ट्रेलर ने डीजल टैंक ट्रक को मारी टक्कर, वाहन में लगी आग, जिंदा जल कर दो की मौत

Road Accident: मंगलवार की सुबह खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना घटित हो गई। एक ट्रेलर चालक ने डीजल टैंक ट्रक को ठोकर मार दी। वाहनों में आग लग गई, दो लोगों की जल जाने से मौत हो गई।

3 min read
Google source verification
Breaking: तेज रफ्तार ट्रेलर ने डीजल टैंक ट्रक को मारी टक्कर, वाहन में लगी आग, जिंदा जल कर दो की मौत

Breaking: तेज रफ्तार ट्रेलर ने डीजल टैंक ट्रक को मारी टक्कर, वाहन में लगी आग, जिंदा जल कर दो की मौत

रायगढ़. मंगलवार को खरसिया से बिलासपुर की तरफ जा रहे एक ट्रेलर चालक ने सामने से आ रहे ट्रक के डीजल टैंक को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे टैंक ब्लास्ट हो गया और चंद सेकण्ड में दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे दुर्घटना को अंजाम देने वाले चालक और खलासी कैबिन में ही जिंदा जल कर मौत के आगोश में समा गए। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं मामले की विवेचना की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ट्रेलर चालक जिबरील अंसारी पिता स्व. अदरुद्दीन अंसारी (३०) गढ़वा झारखंड व खलासी जसमुद्दीन अंसारी पिता जलील अंसारी (23) लावाचमा थाना बरेडीहा गढ़वा झारखंड के रहने वाले थे। 25 फरवरी की भोर में वे दोनों केएल एनर्जी देहजरी से ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एमसी 3457 में कोयला लोड कर गतौरी बिलासपुर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही ये लोग ग्राम बरगढ़ पटेल ढाबा के पास मेन रोड में पहुंचे थे कि उसी समय सक्ती तरफ से मुर्गी दाना लोड वेस्ट बंगाल की ट्रक क्रमांक सीजी 23 सी 5055 आ रही थी। तभी ट्रेलर के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए गलत साइड से जाकर ट्रक के डीजल टैंक को जोरदार टक्कर मार दिया।

इससे ट्रक का टैंक ब्लास्ट हो गया और दोनों वाहनों में आग लग गई। चंद ही सेकण्ड में ट्रेलर के कैबिन व अन्य हिस्सों में आग की लपटें फैल जाने से चालक और खलासी भाग नहीं सके और कुछ देर में उनकी जिंदा जल कर मौत हो गई।
ब्लास्ट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद घटना की सूचना खरसिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल.बल के साथ मौके पर पहुंची और मौका मुआयना में जुट गई थी।

दोपहर तक बुझाते रहे आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों वाहन में लगे आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल लगे हुए थे। लेकिन दोपहर एक बजे तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर में कोयला तो ट्रक में मुर्गी दाना लोड था। इससे आग अंगार बन गया था और उसे बुझाने में काफी समय लगा। हालांकि दोपहर तक दमकल की दो गाडिय़ां 90 प्रतिशत आग पर काबू पाकर रवाना हो चुकी थी, लेकिन दो बजे दो गाडिय़ां आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश में लगे हुए थे।

लापता हैं ट्रक चालक और खलासी
घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी लापता हो गए हैं। घटना के बाद शुरुआती दौर में यह अफवाह फैलाई जा रही थी उक्त ट्रक और खलासी भी जिंदा जल गए हैं। लेकिन जब आग पर काबू पाया गया तो उसमें कोई नहीं थे। वहीं यह भी कहा जा रहा था कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, लेकिन पुलिस ने इसे सिर्फ अफवाह ही बताया। पुलिस ने बताया कि जब वाहन में आग लगी तो ट्रक चालक और खलासी दरवाजे से कूद कर भागे हैं। जिन्हें भागते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा है। जबकि पुलिस ने कई अस्पतालों में अफवाह की सच्चाई जानने घायलों की पतासाजी की तो उनका कोई पता नहीं चला।

मृतक के परिजनों को दे दी गई है सूचना
घटना की सूचन पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। जबकि मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई। वहीं खलासी जसमुद्दीन का भाई भी खरसिया पहुंच चुका है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अपराध दर्ज किया जाएगा।

- ट्रेलर के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए गलत साइड से जाकर सामने से आ रहे ट्रक के डीजल टैंक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक का टैंक ब्लास्ट हो गया और दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में ट्रेलर के चालक व खलासी की मौत हो गई। जबकि ट्रक के चालक और खलासी कूद कर भाग निकले, जिन्हें कुछ ग्रामीणों ने देखा है। घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। महादेव चौहान, एसआई खरसिया