11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बंद कमरे में देर रात आया अटैक, केजीएच अधीक्षक मोहंती की हुई मौत

जिला अस्पताल के अधीक्षक एसके मोहंती की सोमवार की देर रात उनके मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित शासकीय क्वार्टर में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस बात का खुलासा मंगलवार की सुबह साफ-सफाई करने पहुंची सफाईकर्मी के बाद हुआ। अंंदर से दरवाजा बंद था। जिसे तोड़ कर प्रवेश करने के बाद पूरा मामला सामने आया। चक्रधर नगर पुलिस शव को कब्जे मेंं लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jan 03, 2017

Room came off late attacks, killing Kejiac superin

Room came off late attacks, killing Kejiac superintendent Mohanty

रायगढ़
. जिला अस्पताल के अधीक्षक एसके मोहंती की सोमवार की देर रात उनके मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित शासकीय क्वार्टर में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस बात का खुलासा मंगलवार की सुबह साफ-सफाई करने पहुंची सफाईकर्मी के बाद हुआ। अंंदर से दरवाजा बंद था। जिसे तोड़ कर प्रवेश करने के बाद पूरा मामला सामने आया। चक्रधर नगर पुलिस शव को कब्जे मेंं लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।


एकताल रोड स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर मेंं उस समय सनसनी फैल गई। जब जिला अस्पताल के अधीक्षक एसके मोहंंती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर मिली। अचेत अवस्था में अधीक्षक मोहंती, सोफे की ओर गिरे हुए थे। कमरे में उनके द्वारा उल्टी के निशान व कुछ दवाईयां भी गिरी हुई थी। ऐसे में, इस बात की आशंका लगाई जा रही है कि देर रात उन्हें अटैक आया होगा।


कमरे में अकेले रहने की वजह से उन्हें किसी को सूचना देने का मौका भी नहीं मिला। अधीक्षक की मौत की खबर का खुलासा मंगलवार की सुबह तब हुआ। जब हमेशा की तरह कमरे की सफाई करने के लिए सफाईकर्मी पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था। जो काफी देर तक खटखटाने व आवाज देने के बाद भी नहीं खुला। उसकेे बाद उसने मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज के अन्य पदाधिकारियों को दी। विदित हो कि वर्ष 2016 में शुरूआती माह मेंं उन्हें बिलासपुर सिम्स से ट्रांसफर कर रागयढ़ जिला अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया था।


अगले माह होनी थी बाईपास सर्जरी-
अधीक्षक मोहंती के करीबियों की माने तो दो माह पहले ही उन्होंने एक बाईपास सर्जरी कराई थी। जबकि अगले माह एक और सर्जरी होनी थी। उन्हें बढ़ते उम्र के साथ अन्य कई बीमारियां भी थी। करीब एक साल रायगढ़ में सेवा देने वाले मोहंती की मौत पर अस्पताल व मेेडिकल कॉलेज प्रशासन काफी सदमे में है।