एकताल रोड स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर मेंं उस समय सनसनी फैल गई। जब जिला अस्पताल के अधीक्षक एसके मोहंंती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर मिली। अचेत अवस्था में अधीक्षक मोहंती, सोफे की ओर गिरे हुए थे। कमरे में उनके द्वारा उल्टी के निशान व कुछ दवाईयां भी गिरी हुई थी। ऐसे में, इस बात की आशंका लगाई जा रही है कि देर रात उन्हें अटैक आया होगा।