
खरसिया के सट्टा खाईवाल के घर में पुलिस ने दी दबिश, तीन लाख 50 हजार रुपए नकदी के साथ खाईवाल व उसका साथी गिरफ्तार
रायगढ़. नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खरसिया पुलिस ने एक सट्टा खाईवाल के घर में दबिश देकर कार्रवाई की। सट्टा खाईवाल मुकेश अग्रवाल के घर से तीन लाख 50 हजार रुपए नकदी के अलावा 14 लाख रुपए की सट्टा-पट्टी , मोबाईल नोट गिनने की मशीन व अन्य सामान जब्त किया है। वहीं खाईवाल मुकेश अग्रवाल व एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
वैसे तो देखा जाए तो सट्टा-पट्टी (Satta-Patti) पर त्यौहारी सीजन में ज्यादा कार्रवाई होती है लेकिन अधिकांश तौर पर यह देखने को मिलता है कि सट्टा लिखने वाले छोटे लोगों पर कार्रवाई कर अपने कर्तव्य से मुक्ति पा लिया जाता है। पहली बार किसी बड़े खाईवाल पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
खरसिया चौकी प्रभारी जयसिंह खूंटे ने मुखबिर की सूचना पर यह छापामार कार्रवाई की जिसमें 3 लाख 61 हजार नगद तथा 14 लाख की सट्टा-पट्टी को जब्त किया है। साथ ही साथ उसके घर से एक नोट गिनने की मशीन, 15 मोबाईल, पेन डायरी जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Crime news से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए ...
खरसिया थाना प्रभारी सोनतराम साहू ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मुकेश अग्रवाल सट्टा खाईवाल के रूप में बड़ा कारोबार करते आ रहा है और कई बार उसे दबोचने की फिराक में पुलिस टीम लगी हुई थी पर वह हत्थे नही चढ़ रहा था। शुक्रवार को सुबह यह सूचना मिली कि मुकेश अग्रवाल के घर में सट्टा का बड़ा कारोबार चल रहा है तब उन्होंने खरसिया चौकी प्रभारी जयसिंह खूंटे के साथ मिलकर खरसिया शहर में स्थित मुकेश के घर में दबिश देते हु मुकेश अग्रवाल व उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया।
Updated on:
30 Aug 2019 05:34 pm
Published on:
30 Aug 2019 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
