24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों का कोडिन सिरप जब्त, पुलिस के सामने से मुख्य आरोपी हुआ फरार, क्या कह रही पुलिस, पढि़ए पूरी खबर…

- वाहन में लोड कर अलग-अलग जगह भेजने की जा रही थी तैयारी

3 min read
Google source verification
लाखों का कोडिन सिरप जब्त, पुलिस के सामने से मुख्य आरोपी हुआ फरार, क्या कह रही पुलिस, पढि़ए पूरी खबर...

रात में पकड़ाया लाखों का कोडिन सिरप, मुख्य आरोपी फरार, क्या कह रही पुलिस, पढि़ए पूरी खबर...

रायगढ़. पुलिस एक तरफ जहां ५.१८ लाख रुपए का नशीला कोडिन युक्त सिरप जब्त कर अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर ही संदेहास्पद सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने खुलासे के दौरान जहां यह बताया कि उन्होंने सिरप रविवार दोपहर दो बजे कोतरा रोड सोनिया नगर साईं मंदिर के पास बोलेरो व वैन लोड कर ले जाते हुए पकड़ा, वहीं शहर में चर्चा है कि पुलिस ने यह सिरप शनिवार देर रात कोतरारोड सोनिया नगर स्थित एक घर से सिरप को लोड करते हुए पकड़ा है और रात भर में जब आरोपी से किसी तरह की सेटिंग नहीं हुई तो पुलिस ने इसे रविवार की कार्रवाई बताते हुए इसका खुलासा कर रही है।

इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान मामले का मुख्य आरोपी विकास अग्रवाल पुलिस के सामने ही फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे न पकड़कर सिर्फ वाहन चालकों और माल पहुंचाने वाले दो लोगों को ही गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इतनी गलत कार्रवाई होने के बाद भी पुलिस अब उस घर के मालिक को भी बचाने में लगी हुई है, जिस घर में कोडिन सिरप का स्टॉक था और उसे वाहन में लोड कर अलग-अलग जगह भेजने की तैयारी की जा रही थी।

Read More : बाइक में सवार तीन लोग प्लास्टिक में भरकर ले जा रहे थे इस जंगली जानवर का मांस, पकड़ाए

पुलिस ने रची यह कहानी
प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर ने बताया कि यह नशीला सिरप जांजगीर से लोड कर रायगढ़ लाया गया और उसके बाद उसकी सप्लाई कर आगे निकलने ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को रविवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि बोलेरो व एक वैन में कोरेक्स की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने दोपहर दो बजे कोतरारोड के सोनिया नगर साईं मंदिर के पास घेराबंदी करते हुए दोनों वाहन चालकों को रुकवाया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया के दोनों वाहनों में कोरेक्स भारी मात्रा में लोड था।

वाहनों में कुल ३० पेटी प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप भरा हुआ था। प्रत्येक पेटी में १४४ सीसी दवा की थी। इस प्रकार सभी पेटी में कुल ४ हजार ३२० सीसी कोरेेक्स से भरी हुई शीशियां थीं। इन सब की कीमत पांच लाख १८ हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कोरबा निवासी कृष्ण कुमार साहू, वहीं का रहने वाला मनोज कुमार और प्रेमशंकर चौहान सहित घरघोड़ा निवासी तस्लीम खान शामिल है। कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ २१ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी कह रहे कुछ और
आरोपी कृष्ण कुमार साहू से जब बात की गई तो उसने बताया कि यह माल रायपुर से ट्रांसपोर्ट के जरिए डमरू ट्रांसपोर्ट रायगढ़ आया था। जिसे वे घरघोड़ा के विकास अग्रवाल नामक व्यक्ति के पास पहुंचाने जा रहे थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान विकास भी मौके पर था, लेकिन वह मौके से भाग निकला। फिलहाल एसपी दीपक झा ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

ये है पूरे घटनाक्रम की हकीकत
प्रत्यक्षदर्शियों व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन नवंबर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतरारोड सोनिया नगर स्थित एक घर में दो वाहनों में कोडिन सिरप लोड किया जा रहा है। पुलिस की टीम वहां पहुंची और कार्रवाई कर माल जब्त किया। इस कार्रवाई में चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने जब रविवार देर रात यह कार्रवाई की है तो फिर खुलासे में अगले दिन यानी चार नंबर दोपहर की कार्रवाई क्यों बता रही है? ऐसे शहर में चर्चा गर्म है कि पुलिस और आरोपियों के बीच देर रात तक सेटिंग का खेल चला, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस मामले का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने जिन चार आरोपियों को पकड़ा है उनमें दो वाहन चालक हैं और दो माल सप्लायर हैं। असली आरोपी का कहीं पता नहीं है।

-इस बारे में एसपी से जानकारी ली जाएगी। यदि ऐसा है तो मामले की जांच करा कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदीप गुप्ता, आईजी, बिलासपुर

-सूचना कल रात को मिली थी, लेकिन लोकेशन मिस हो रहा था। इससे कार्रवाई चार नवंबर दोपहर की गई है। एसएन सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी