
PM आवास योजना में लॉटरी के तहत हो रहा चयन, ऐसे करना होगा आवेदन, जानिए डिटेल्स..
PM Avaas Yojna : पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास के मोर मकान मोर आस के तहत निर्मित मकान का लाटरी पद्धति से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान प्राप्त आवेदनों में से 192 मकान चयनित किए गए। शहर में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस के लिए लॉटरी निकल गई।
इसमें साहेब रामनगर, कौहाकुंडा, मां विहार कॉलोनी, कृष्ण वाटिका, बड़े अतरमुड़ा, भगवानपुर में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रिक्त मकान के लिए प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकाली गई। इस दौरान 192 पात्र हितग्राहियों के लिए लाटरी पद्धति से मकान चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी हितग्राहियों को निगम प्रशासन द्वारा 22 सितंबर तक नियमानुसार राशि जमा करने के लिए पत्र प्रेषित किया जा रहा है। राशि जमा करने के उपरांत उन्हें नियम के अनुसार आवंटन एवं हस्तांतरण दिया जाएगा। गौरतलब हो निगम आयुक्त ने हर महीने की 10 तारीख तक आवेदन जमा लेने के निर्देश दिए हैं।
इसके बाद प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर आगामी माह के दावा आपत्ति प्रकाशन में शामिल किया जाएगा। निकाय की जॉच समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत प्रत्येक माह के 15 तारीख (अवकाश को छोडकर) को 15 दिवस के लिए दावा आपत्ति प्रकाशन किया जाएगा। दावा आपत्ति उपरांत पात्र आवेदकों को लाटरी के माध्यम से मकान आबंटन की कार्यवाही की जाएगी। उक्त प्रक्रिया जब तक निर्मित/निर्माणाधीन मकानों का आबंटन पूर्ण नही हो जाता तब तक सतत् जारी रहेगा।
Published on:
27 Aug 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
