
मजदूरों ने जिला प्रशासन को प्रबंधन के खिलाफ किया शिकायत
रायगढ़. संबलुपरी में स्थित शाकम्बरी उद्योग का प्रबंधन बदल गया लेकिन वहां काम करने वाले मजदूरों को ग्रेज्यूटि, बोनस, व अन्य लाभ नहीं मिल पाया। इसको लेकर परेशान श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ शिकायत करते हुए उक्त लाभ दिलाने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मजदूरों ने जिला प्रशासन को बताया है कि संबलपुरी में स्थित मॉ शकम्बरी उद्योग में वर्ष 2005-06 से उक्त मजदूर काम कर रहे हैं तब से लेकर आज तक प्रबंधन द्वारा वेतन का भुगतान किया जाता रहा है।
किन्तु आज पर्यंत तक कार्यरत श्रमिकों को कंपनी द्वारा अन्य देयक ग्रेज्यूटि, बोनस, नोटिस पे, व सीएल का लाभ नहीं मिल रहा है। जब श्रम विभाग के नियमों के आधार पर देखा जाए तो मजदूर उक्त लाभ का अधिकार रखते हैं। ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि शाकम्बरी उद्योग प्रबंधन ने कंपनी को अन्य को हैंण्डओवर कर दिया है।
यही कारण है कि अब उक्त सभी प्रकार के लाभ से मजदूर वंचित हो रहे हैं। श्रमिकों ने उक्त समस्या को लेकर कंपनी वर्तमान कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया और नियमों के आधार पर उक्त लाभ दिलाए जाने की मांग किए लेकिन कंपनी के अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं लिए। जिसको लेकर श्रमिकों ने मंगलवार को कलक्टर के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए नियमों के आधार पर अपना हक दिलाए जाने की मांग किए हैं।
ये पहुंचे थे कलक्टोरेट
ग्रेज्यूटि सहित अन्य लाभ दिलाने की मांग करने पहुंचे श्रमिक शक्तिधर पटेल, रमेश पाण्डेय, अजय, त्रिवेंद्र सहित अन्य दो दर्जन से अधिक मजदूर शामिल थे। इस मामले में अपर कलक्टर ने श्रम विभाग को जांच कर निराकरण करने के लिए लिखा हे।
Published on:
10 Oct 2018 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
