29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: वोटिंग से पहले ओपी चौधरी समेत इन उम्मीदवारों को झटका, इस मामले में आयोग ने भेजा नोटिस

CG Election News: रायगढ़ विधानसभा को लेकर चुनाव मैदान में सबसे अधिक प्रत्याशी 19 हैं।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: वोटिंग से पहले ओपी चौधरी समेत इन उम्मीदवारों को झटका, इस मामले में आयोग ने भेजा नोटिस

CG Election 2023: वोटिंग से पहले ओपी चौधरी समेत इन उम्मीदवारों को झटका, इस मामले में आयोग ने भेजा नोटिस

रायगढ़। CG Election News: रायगढ़ विधानसभा को लेकर चुनाव मैदान में सबसे अधिक प्रत्याशी 19 हैं। 6 नवंबर तक निवार्चन कार्य में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च ब्योरा देना था। इसमें से तीन प्रत्याशियों द्वारा दिए गए ब्योरा और छाया अवलोकन में दर्ज खर्च की राशि में अंतर मिला है।

यह भी पढ़ें: CG News: नाइट्रोजन ऑक्साइड के लेवल को कम करने लगेंगे कंट्रोल सिस्टम

रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी ओपी चौधरी ने नामांकन के दिन रैली व अन्य कार्यक्रम में खर्च के व्यौरा में 1 लाख 40 हजार 510 रुपए दिखाया है, जबकि छाया अवलोकन पंजी में 2 लाख 53 हजार 317 रुपए व्यय दर्ज है। अंतर की राशि 1 लाख 12 हजार 807 रुपए का हिसाब कम है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल द्वारा नामांकन रैली व अन्य में 20 हजार रुपए व्यय दिखाया गया, जबकि छाया अवलोकन पंजी में 5 लाख 73 हजार 507 रुपए व्यय दर्ज किया गया है।

रिटर्निंग ऑफिसर ने अंतर की राशि 5 लाख 53 हजार 502 रुपए को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं धरमजयगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरिशचंद्र राठिया ने नामांकन रैली में व सभा में 12 हजार रुपए व्यय दिखया है, जबकि छाया अवलोकन रजिस्टर में 1 लाख 8551 रुपए व्यय दर्ज किया गया है। अंतर की राशि 96 हजार551 रुपए आ रही है। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने 61 हजार 580 रुपए का व्यय दिखाया है, जबकि छाया अवलोकन पंजी के हिसाब से 1 लाख 45 हजार 572 रुपए खर्च हुआ है। जिसमें अंतर की राशि 83 हजार 992 रुपए के व्यय को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

विधानसभा निवार्चन को लेकर इन दिनों सरगर्मी तेज है। प्रत्याशी आयोग को खर्च में कटौती कर जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। भाजपा की ओर से दो प्रत्याशी ओपी चौधरी व हरिशचंद्र राठिया व कांग्रेस के एक प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया सहित एक निर्दलीय प्रत्याशी को खर्च के ब्योरे में अंतर मिलने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस थमाया है।

यह भी पढ़ें: Raipur: ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार, इस बार 200 करोड़ से ज्यादा कारोबार की उम्मीद

अपने खाते में लिए 12 हजार रुपए

छत्तीसगढ़ी समाजवादी पार्टी के भुवनलाल पटेल रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी ने संजय पटेल से 12 हजार रुपए नगद प्राप्त किया। जिसको निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन संबंधी निर्देशों के विपरित पाया। इसको लेकर भुवनलाल पटेल को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों का परिचालन HOG प्रणाली से...


नियत समय सीमा में व्ययलेखा प्रस्तुत न करने वाले रायगढ़ विधानसभा के 10 प्रत्याशियों को भी रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस थमाया है। इसमें जिसमें जकांछ जे की प्रत्याशी मधुबाई व कांति साहू, राधेश्याम शर्मा, इबरार अहमद, गोपाल अग्रवाल, भवानी सिंह सिदार, सुनील मिंज, सुरेंद्र सिदार, गुरबारी जीनत परविन, अशोक गार्डिया का नाम शामिल है। इसी प्रकार लैलूंगा विधानसभा में मनीषा गोंड, भजन सिदार, महेन्द्र कुमार सिदार, रघुवीर राठिया, सुनीति राठिया सहित कुल 5 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। खरसिया विधानसभा में भवानी सिंह सिदार द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है।