
50 बच्चों से भरी स्कूल बस में शार्ट-सर्किट, भरा धुंआ, मची अफरातफरी, फिर ये हुआ...
रायगढ़. सारंगढ़ थाना क्षेत्र के निजी स्कूल की बस में बुधवार की सुबह शार्ट-सर्किट के बाद अचानक धुंआ भर गया। जब यह घटना हुई। उस समय बस में करीब ५० स्कूली बच्चे सवार थे। आनन-फानन में बस में सवार सभी बच्चों को नीचे उतारा गया। उसके बाद उसके पावर सप्लाई को काट कर शार्ट-सर्किट के सुधार की पहल की गई। पुलिस की माने तो घटना के दौरान बस एक पड़ाव पर खड़ी थी और एक बच्चे का इंतजार कर रही थी। चलती बस के दौरान अगर यह घटना होती तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।
सारंगढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के करीब उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब अशोका पाब्लिक स्कूल की बस क्रमांक सीजी१३ क्यू ०६५५, एक स्कूली बच्चे के इंतजार में खड़ी थी। अचानक बस के अंदर धुंआ निकलने लगा। जो देखते ही देखते अंदर भरने के साथ ही बाहर निकलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर के सीट के करीब मौजूद इंजन वाले हिस्से में कुछ शार्ट सर्किट हो रहा था। उसके बाद उस जगह से धुंआ निकलने लगा।
बस में धुंआ भरते देख बस के चालक ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने दौड़ कर बस में सवार करीब ५० बच्चों को निकालने की पहल की। जिससे कुछ पल के लिए अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई। हलांकि यह खबर सोशल मीडिया के जरिए उक्त क्षेत्र में आग की तरह फैली। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए थे। पुलिस की टीम भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई थी। जिसके बाद कुछ बच्चों को उनके घर जबकि कुछ को स्कूल छोड़ा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तो बड़ी घटना तय थी
पुलिस का यह कहना है कि गनीमत है कि बस में शार्ट सर्किट व धुंआ, उस समय निकला। जब वो एक बच्चे के लेने के लिए खड़ी थी। अगर चलती बस के दौरान यह घटना होता तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिससे स्कूल प्रबंधन के साथ पालकों ने भी राहत की सांस ली। इधर स्थानीय लोग बस के फिटनेस पर भी सवाल उठा रहे हैं। उनकी माने तो सवारी बसों के साथ स्कूल बसों के फिटनेस जांच में भी महज खानापूर्ति की जाती है, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं सामने आती है।
-खड़ी स्कूल बस में शार्ट सर्किट की वजह से धुंआ निकला था। स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी स्कूली बच्चों को सुरक्षित उतार लिया गया है। किसी भी मासूम के हताहत होने की खबर नहीं है। जो सबसे बड़ी राहत की बात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। केआर आर्य, प्रभारी टीआई सारंगढ़
Updated on:
04 Oct 2018 10:45 am
Published on:
04 Oct 2018 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
