27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लेन क्रैश का सीन फिल्माने छत्तीसगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार, फैंस का उत्साह देख मिलने को मजबूर हुए एक्टर

Soorarai Pottru Hindi Remake: जिंदल एयर स्ट्रिप में शूटिंग के दौरान जालियों के बाहर अक्षय कुमार के सैकड़ो फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। अक्षय कुमार को देखते ही उनसे मिलने के लिए फैन्स उतावले नजर आए और उनकी दीवानगी देखने को मिली।

2 min read
Google source verification
प्लेन क्रैश का सीन फिल्माने छत्तीसगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार, फैंस का उत्साह देख मिलने को मजबूर हुए एक्टर

प्लेन क्रैश का सीन फिल्माने छत्तीसगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार, फैंस का उत्साह देख मिलने को मजबूर हुए एक्टर

Soorarai Pottru Hindi Remake: सुपरहिट फिल्म सूराराई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग इन दिनों रायगढ़ में चल रही है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग मूवी में आप छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को देख पाएंगे। उनकी फिल्म का नाम हिंदी में क्या होगा, अभी इसका पता नहीं चला है। छत्तीसगढ़ में फिल्म की शूटिंग 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल की सूराराई पोटरू का निर्माण अबुन्दन्तिया एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है। इसकी शूटिंग के लिए पूरा मूवी कास्ट इस वक्त छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हैं। इसकी हिंदी डब वाली मूवी उड़ान के नाम से OTT में रिलीज हो चुकी है।

सैकड़ो फैन्स की उमड़ी भीड़
तमिल सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग करने अक्षय कुमार कल से रायगढ़ में हैं। खिलाड़ी कुमार से मिलने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ा हुआ है। लोगों में अभूतपूर्व जिज्ञासा है। आज जिंदल एयर स्ट्रिप में शूटिंग के दौरान जालियों के बाहर अक्षय कुमार के सैकड़ो फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। अक्षय कुमार को देखते ही उनसे मिलने के लिए फैन्स उतावले नजर आए और उनकी दीवानगी देखने को मिली।

अक्षय कुमार अपने फैंस मिलने आए बाउंड्रीवॉल के पास
फैंस का बस चलता तो वे खिलाड़ी कुमार से मिलने तत्काल पहुँच जाते लेकिन जिंदल एयर स्ट्रिप (Jindal Air Strip) की बाउंड्रीवाल में लगी जालियां अक्षय कुमार और फैंस के बीच दीवार बनकर खड़ी थी। शोर मचाते हुए फैंस की दीवानगी देख सुपर स्टार अक्षय कुमार खुद बाउंड्रीवॉल में लगी जालियों के पास आकर अपने फैंस के हाथों को छूने लगे और अपना हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया। अक्षय कुमार जैसे ही अपने फैंस से मिले उनकी दीवानगी उफान मारने लगी।

फिल्माया गया एक्सीडेंटल सीन
उपस्थित सभी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि यहां फिल्म का प्लेन दुर्घटना वाला हिस्सा रायगढ़ जिंदल एयर स्ट्रिप में फिल्माया जा रहा है। रायगढ़ में अक्षय कुमार को लेकर जबरदस्त माहौल है और लोग उनसे मिलने के लिए उतावले हो रहे हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अभी कोई नहीं मिल पा रहा है।